SmackDown: WWE Extreme Rules 2022 से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला और अगले प्रीमियम लाइव इवेंट को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया गया। इवेंट में ट्रिपल एच (Triple H), रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स नजर आए।मगर मेन इवेंट मैच को देख फैंस गदगद हो उठे, जिसमें 2 बेहतरीन सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। इस मुकाबले में गुंथर को शेमस के खिलाफ अपने WWE आईसी टाइटल को डिफेंड करना था। दोनों सुपरस्टार्स इससे पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुके है, इसलिए इस मैच में भी खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय था।WWE on FOX@WWEonFOXDid @Gunther_AUT tap?!@WWESheamus | #SmackDown636109Did @Gunther_AUT tap?!@WWESheamus | #SmackDown https://t.co/JqsCGKLJ6Zमैच को शुरू होने के कुछ समय बाद एक तरफ द केल्टिक वॉरियर की छाती लाल पड़ चुकी थी थी, वहीं गुंथर के मुंह से खून आ रहा था। दोनों एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, इसलिए क्राउड ने भी 'This is Awesome' के चैंट्स करने शुरू कर दिए।रिंगसाइड पर दोनों सुपरस्टार्स के साथियों के बीच ब्रॉल हुआ, वहीं एक समय पर ऐसा लग रहा था जैसे गुंथर ने टैप आउट कर दिया है, लेकिन रेफरी के फैसले को लेकर शेमस उनसे लड़ने लगे। इसी बात का फायदा उठाकर गुंथर ने अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की।WWE Extreme Rules में होगा जबरदस्त टैग टीम मैचSheamus@WWESheamusHow the #ExtremeRules poster should look… @wwe twitter.com/BlxckmassDesig…𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓@BlxckmassDesign@WWESheamus LET's GO @WWESheamus1871103@WWESheamus LET's GO @WWESheamus https://t.co/2Opdo0rLjjHow the #ExtremeRules poster should look… @wwe twitter.com/BlxckmassDesig…WWE Extreme Rules 2022 के लिए शेमस और गुंथर की टीमों के मैच का ऐलान हो चुका है। इम्पीरियम अभी तक एक आदर्श हील टीम की भूमिका निभाते हुए द ब्रॉलिंग ब्रुट्स के लिए मुश्किलें खड़ी करती आई है। पहले उन्होंने द उसोज़ के खिलाफ और उसके बाद NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देकर ब्रॉलिंग ब्रूट्स को चैंपियन बनने से वंचित रख दिया था।अब इस 6-मैन टैग टीम मैच में भी खतरनाक एक्शन देखा जाना तय है क्योंकि इसमें 'गुड ओल्ड फैशन डोनीब्रूक' मैच की शर्त को जोड़ा गया है, जो नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच के समान होगा इसलिए इस भिड़ंत में फैंस को बाहरी दखल देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।