Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में 200 दिन से ज्यादा हो गए। गुंथर के लिए कंपनी ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में बड़ा प्लान तैयार किया है। कहा जा रहा है कि उनका मुकाबला मेनिया में शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के साथ होगा। फैंस को ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है। WrestleVotes की मौजूदा रिपोर्ट में गुंथर को लेकर बड़ी बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार WrestleMania 39 में उनका मुकाबला शेमस और मैकइंटायर के साथ होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिएटिव टीम भी इस मैच के सपोर्ट में है। अगर ये मुकाबला हुआ तो फैंस को मजा आएगा।WrestleVotes@WrestleVotesI’m told while not decided 100%, there are plans to feature an Intercontinental Championship 3 way match at WrestleMania: Gunther v Sheamus v Drew McIntyre. There are a number of supporters within creative that not only want the match, but they want it towards the top. TBD.1882156WWE Royal Rumble 2023 में गुंथर ने दिखाया था अपना दमपिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद ही गुंथर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद उन्होंने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को हराकर इस टाइटल को डिफेंड किया। हाल ही में मेंस रॉयल रंबल मैच में गुंथर का धमाल देखने को मिला था। पहले नंबर पर उन्होंने एंट्री की थी। इस मुकाबले में वो 70 मिनट से ज्यादा रहे थे। अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट कर रंबल मैच जीता। पिछले साल शेमस और गुंथर के बीच दो मुकाबले हुए थे। Clash at the Castle में इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। मैच ऑफ द ईयर इस मुकाबले को कहा गया था। मैकइंटायर का मैच अभी तक गुंथर के साथ नहीं हुआ। पिछले कुछ समय से शेमस और मैकइंटायर साथ में काम कर रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना रॉयल रंबल मैच में भी हुआ था। अब देखना होगा कि WWE द्वारा इनके मैच को कैसे बिल्ड किया जाएगा। Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseSheamus getting a standing ovation after his match with Gunther was awesome.7068674कहा ये भी जा रहा है कि मेनिया में इस बार गुंथर का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। गुंथर भी इस मैच को टीज कर चुके हैं। रंबल मैच में भी इन दोनों का आमना-सामना हुआ था। फैंस देखकर बहुत उत्साहित हो गए थे। खैर आने वाले कुछ हफ्तों में पता चल जाएगा कि कंपनी ने गुंथर के लिए क्या प्लान बनाया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।