WWE WrestleMania 41 से पहले दिग्गज Rey Mysterio को लगी चोट, खास वीडियो आया सामने

WWE
रिंगसाइड में एक्शन दिखाते हुए स्टार्स (Photo: WWE.com)

Heartbreaking Unseen Footage Shows Rey Mysterio: WWE WrestleMania 41 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा। शो में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), ड्रैगन ली और रे फीनिक्स का मुकाबला चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स के साथ हुआ। इस सिक्स मैन टैग टीम मैच मिस्टीरियो और उनके साथियों की जीत हुई। मैच के दौरान मिस्टीरियो को इंजरी का सामना करना पड़ा। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रे फीनिक्स को अपनी चोट के बारे में बता रहे हैं।

Ad

WrestleMania 41 में रे मिस्टीरियो का बड़ा मैच होने वाला है। उनकी टक्कर एल ग्रांडे अमेरिकानो से होने वाली है। इस मैच में काफी मजा आएगा। दोनों एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं। मिस्टीरियो का ये अंतिम मेनिया मैच भी हो सकता है। वो शायद इसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। अमेरिकानो अगर मुकाबले में जीत दर्ज करते हैं तो फिर ये उनके करियर की बड़ी उपलब्धि हो सकती है।

SmackDown में रे मिस्टीरियो को चोट लग गई। WWE ऑफिशियल द्वारा उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। अब मिस्टीरियो का एक खास वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें वो अपनी चोट के बारे में रे फीनिक्स को बता रहे हैं।

Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में होने वाले मैच को रद्द किया जाएगा?

रे मिस्टीरियो की हालत देखकर लग रहा था कि उन्हें गंभीर चोट लगी है। WrestleMania 41 के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। नाईट 1 में रे का मुकाबला ल ग्रांडे अमेरिकानो से होने वाला है। अगर मिस्टीरियो फिट नहीं होते हैं तो फिर उनका मैच रद्द किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ये बहुत बुरी खबर मिस्टीरियो और अमेरिकानो के लिए होगी। वैसे फैंस मिस्टीरियो के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे होंगे। 2023 और 2024 में हुए मेगा इवेंट का हिस्सा मिस्टीरियो रहे थे। वो अब लगातार तीसरी बार मेगा इवें में शामिल होने वाले हैं। WWE द्वारा अभी तक मिस्टीरियो की इंजरी को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है। मिस्टीरियो का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल कर दिया गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications