इस हफ्ते WWE NXT में जनरल मैनेजर विलियम रिगल(William Regal) द्वारा बड़ा ऐलान किया गया। विलियम रिगल ने दो दिन के टेकओवर इवेंट का ऐलान करते हुए तारीख बताई। WWE NXT का हमेशा से ऐतिहासिक टेकओवर इवेंट होता है और ये काफी शानदार होता है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 से पहले 7 और 8 अप्रैल को इस शानदार इवेंट का आयोजन होगा। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE ने NXT को लेकर किया बडा़ ऐलानविलियम रिगल ने WWE NXT TakeOver: Stand & Deliver का ऐलान करते हुए कहा कि ये दो दिन का होगा। ये इवेंट इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले कभी भी ये दो दिन का नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैTWO-NIGHT TAKEOVER. #NXTTakeOver: Stand & DeliverNight 1: Wednesday, April 7 LIVE at 8/7c on @USA_Network.Night 2: Thursday, April 8 LIVE at 8/7c on @peacockTV!#WeAreNXT #WWENXT pic.twitter.com/d9qv3g95II— WWE NXT (@WWENXT) March 11, 20217 अप्रैल को NXT का होने वाला ये इवेंट USA नेटवर्क पर प्रसारित होगा जबकि 8 अप्रैल को ये पिकॉक पर प्रसारित किया जाएगा। यानि की इस बार टेकओवर इवेंट में कई रिकॉर्ड कायम होने वाले हैं। 10 और 11 अप्रैल को WrestleMania 37 का आयोजन होगा। पिछले साल की तरह इस बार भी WWE का ये पीपीवी दो दिन फैंस को देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदNXT टेकओवर दो दिन का होगा ये बात तय हो गई है और इसका मैच कार्ड भी इस बार लंबा होगा। कई बड़े दिग्गज भी इस शो में नजर आ सकते हैं क्योंकि दो दिन तक रिंग में काफी कुछ देखने को मिलेगा। मेन रोस्टर में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है तो उम्मीद है कि वो भी इस इवेंट में नजर आ सकते हैं।ट्रिपल के हाथों में इस समय NXT की कमान है और अभी तक उन्होंने शानदार काम किया है। इससे पहले भी टेकओवर इवेंट में कई शानदार मैच हुए है और सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फैंस की नजरें इस इवेंट पर जरूर होंगी क्योंकि इसके बाद WrestleMania भी होगी। तो कुल मिलाकर कहा जाए तो अप्रैल की शुरूआत में ही फैंस को शानदार इवेंट देखने को मिलेंगे। 7 और 8 अप्रैल को होने वाले इस इवेंट को लेकर ट्रिपल एच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।What started at Arrival ... ... grew to take over. And NOW #WWENXT will Stand & Deliver over TWO NIGHTS April 7 and 8th. #WeAreNXT #NXTTakeOver https://t.co/BVjAIDtbtk— Triple H (@TripleH) March 11, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।