WWE में Brock Lesnar कितनी बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं?

Ujjaval
WWE में ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने लायक रहा है
WWE में ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने लायक रहा है

Brock Lesnar: WWE फैंस ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से जरूर परिचित होंगे। वो WWE इतिहास के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने हमेशा ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करके दबदबा बनाया है। लैसनर को WWE में रहते हुए काफी समय हो गया है और उन्होंने 7 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वो 3 बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर की सभी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE में Brock Lesnar ने कब-कब वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है?

1- ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2002 में द रॉक के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था। इस मुकाबले में ब्रॉक ने दिग्गज को हराकर अपने करियर की पहली चैंपियनशिप जीती थी और वो कंपनी के इतिहास के सबसे जवान WWE चैंपियन बने थे।

2- WrestleMania 19 में ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस धमाकेदार मैच को जीतते हुए लैसनर ने अपने पहले WrestleMania मुकाबले में ही WWE टाइटल पर कब्जा किया।

youtube-cover
Ad

3- ब्रॉक लैसनर ने उस समय के WWE चैंपियन कर्ट एंगल को 18 सितंबर 2003 के SmackDown के एपिसोड में 60 मिनट आयरनमैन मैच के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में द बीस्ट का पलड़ा भारी रहा और वो तीसरी बार WWE चैंपियन बने।

4- ब्रॉक लैसनर सालों तक एक्शन से दूर रहे और 2012 में वापसी की। इसके दो साल बाद SummerSlam 2014 में लैसनर ने जॉन सीना को पराजित करके करियर में चौथी बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

youtube-cover
Ad

5- गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इसमें द बीस्ट ने F5 द्वारा जीत हासिल की और अपने करियर में पहली यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। इसी के साथ वो 5वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बने।

6- रोमन रेंस ने बीमारी के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया था। इसी कारण ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच Crown Jewel 2018 में नया चैंपियन पाने के लिए मैच हुआ था। इस धमाकेदार मुकाबले में लैसनर को जीत मिली थी और वो दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

youtube-cover
Ad

7- द बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर ने Extreme Rules 2019 में सैथ रॉलिंस पर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। यह उनकी 7वीं वर्ल्ड टाइटल जीत थी।

8- ब्रॉक लैसनर ने 4 अक्टूबर 2019 को कोफी किंग्सटन को SmackDown में WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। इस मैच में लैसनर ने सिर्फ 7 सेकंड्स में कोफी को हराकर करियर में पांचवीं बार WWE चैंपियनशिप जीती थी।

youtube-cover
Ad

9- Day 1 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने बिग ई, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और केविन ओवेंस को फैटल 5 वे मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। उनकी यह जीत शॉकिंग रही थी।

10- Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद Elimination Chamber 2022 में द बीस्ट ने डॉमिनेशन दिखाया और फिर से WWE चैंपियन बन गए। यह उनके करियर की 10वीं और आखिरी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत रही।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications