WWE Raw में पूर्व चैंपियन से हुई बहुत बड़ी गलती, दिग्गज पर भी लगाए आरोप 

..
फिर से एक साथ दिखेंगे ऐज और बेथ फीनिक्स
WWE Raw के एपिसोड में हुए कुछ बड़े बोच

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) की शुरुआत पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने की। थोड़ी ही देर बाद जजमेंट डे (Judgment Day) ने इंटरफेयर करते हुए एंट्री की। ऐज और जजमेंट डे के बीच तीखी बहस देखने मिली। हालांकि, पूरे सैगमेंट के दौरान कई बोच भी हुए थे।

Ad

हालिया Raw के एपिसोड में जजमेंट डे ने जब एंट्री की, तब रिया रिप्ली उनके साथ मौजूद नहीं थीं। रिया की गैरमौजूदगी के बावजूद भी सैगमेंट दिलचस्प रहा था लेकिन कुछ बोच ने इसका मजा किरकिरा कर दिया था। डेमियन प्रीस्ट बोलते समय अपने ही शब्दों में फंसते हुए दिखे। प्रीस्ट के द्वारा की गई गलती पर सबका ध्यान तब गया, जब उन्होंने Elimination Chamber को Money in the Bank कह दिया था।

Ad

यह अलग बात है कि प्रीस्ट ने खुद को बहुत ही जल्दी सुधार लिया था। उन्होंने इसका आरोप पूर्व Money in the Bank विनर पर लगाते हुए कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि ऐज ने सभी को परेशान कर दिया है। इसके बाद पूर्व यूएस चैंपियन ने डॉमिनिक को माइक वापस दे दिया। इसके अलावा भी एक और बड़ा बोच तब सामने आया, जब प्रीस्ट और एंजेलो डॉकिंस का मैच बिना कमेंट्री के ही शुरू हो गया था।

लंबे समय से Raw में पूर्व WWE चैंपियन Edge और Judgement Day की दुश्मनी चल रही है

जजमेंट डे और ऐज की दुश्मनी बहुत समय से चल रही है। यह ग्रुप हॉल ऑफ फेमर के द्वारा ही बनाया गया था। हालांकि, फिन बैलर के स्टेबल में शामिल होने के बाद ऐज को ही इससे बाहर कर दिया गया था। Extreme Rules 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में रेटेड आर सुपरस्टार और फिन के बीच "I Quit" मैच हुआ था।

रिया रिप्ली के द्वारा उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स पर जबरदस्त हमला करने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद ऐज ने बेथ को बचाने के लिए "I Quit" कह दिया था। हालांकि, इसके बावजूद भी हील फैक्शन ने दोनों पर हमला किया, जिसके कारण यह पावर कपल कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहा था। हाल ही में हुए Royal Rumble 2023 में ऐज ने वापसी कर सभी पर जोरदार हमला कर दिया था। वहीं, फीनिक्स ने भी रिया को अपना निशाना बनाया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications