WWE Raw में टाइटल छोड़ने वाले पूर्व चैंपियन की इंजरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कितने महीनों तक इन-रिंग एक्शन से होना होगा दूर?

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली और Raw में उनका सैगमेंट
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली चोटिल हो गईं

Rhea Ripley injury update: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को वैकेट कर दिया था। उन्होंने ऐसा खुद को लगी चोट के कारण किया था। इस समय उन्हें लगी चोट और वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फैंस को हैरान कर सकती है।

Ad

रिया पिछले हफ्ते चोटिल हो गई थीं। उन्हें यह चोट लिव मॉर्गन के अटैक के चलते लगी है। लिव ने रिया पर बैकस्टेज अटैक किया था और उन्हें दीवार की तरफ फेंका था। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक रिया अपने PC ज्वाइंट को चोटिल कर बैठी हैं, जो कि उनके कॉलरबोन और दाहिने कंधे को जोड़ता है।

इसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि चेयर शॉट की वजह से WWE सुपरस्टार रिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इस बीच डेव मैल्टजेर के मुताबिक पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को तीन से चार महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है। रिया जब इस हफ्ते अपने प्रोमो को कट कर रही थीं, तो उसी समय उनपर अटैक करने वाली लिव ने रिंग में आने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सिक्योरिटी ने रोक लिया था।

Ad

WWE Raw में हुए सैगमेंट को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने जताई नाराजगी

विंस रूसो ने Sportskeeda के Legion of Raw पर रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच हुए सैगमेंट पर नाराजगी जताई है। उनका मानना था कि कंपनी को लिव द्वारा रिया पर अटैक कराना चाहिए था। उन्होंने पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन और लिव मॉर्गन के बीच हुए इस पूरे पल को लेकर बेहद अलग एंडिंग बताई और कहा,

"आप गिमिक जानते हैं? आप दूसरे हाथ को फोल्डिंग चेयर पर रखिए और टॉप रोप से नीचे आ जाइए। आप चाहते हैं कि फैंस उनसे नाराज हों, तो ऐसा कीजिए कि फैंस उनपर नाराज हों। मुझे माइकल हेज, ट्रिपल एच, पॉल हेमन और उन जैसे लोगों की यह बात समझ नहीं आती है जो रेसलिंग के बारे में सबकुछ जानते हैं। हम रिया रिप्ली को महीनों तक नहीं देखने वाले हैं और आप चाहते हैं कि लिव मॉर्गन को हीट मिले, यानी फैंस उनसे नाराज हों, तब भी आप उसे इस तरह से क्यों नहीं कर रहे हैं?"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications