हाल ही में संपन्न हुए WWE WrestleMania Backlash पे-पर-व्यू में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक बार फिर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। सिजेरो पर धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद द ट्राइबल चीफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक अनोखा मैसेज भेजा।यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार को दिया बड़ा झटका, Raw में जिंदर महल के साथ नहीं दिखने का कारण सामने आया रोमन रेंस ने अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंदियों में से एक सिजेरो का बहुत बहादुरी से सामना किया, और बहुत प्रभावी तरीके से की इस मैच को खत्म किया।WWE ने फैंस से ट्विटर पोल के जरिए एक सवाल पूछा कि WrestleMania Backlash में उन्हें सबसे अच्छा मैच कौन सा लगा। रेंस ने ट्विटर पर हाल ही में WWE के एक ट्वीट का जवाब दिया और सभी को याद दिलाया कि वह "मेन इवेंट स्टार" क्यों हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि उन्हें WWE में सफल होने के लिए किसी स्टंट या कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है।I don’t need stunts or gimmicks. I am every bit of this art form. 30 min inside the ropes.. No crowd, no problem. Head and shoulders above everyone else and that’s being generous!! THEE MAIN EVENT. #TakeItFromMe https://t.co/TuWNiSIczZ— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 18, 2021ऊपर दिए गए ट्वीट के अंत में रोमन रेंस ने यह दावा करने का प्रयास किया कि उनके लिए कोई भी कंपटीशन कठिन नहीं है।यह भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Hell In a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएरोमन रेंस इतिहास के सबसे सफल WWE यूनिवर्सल चैंपियंस में से एक रहे हैंWWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस का वर्तमान रन अब तक पूरी तरह से प्रभावी रहा है। रेंस ने डेनियल ब्रायन और ऐज सहित WWE में उनको चैलेंज करने वाले हर सुपरस्टार को हरा दिया है।रोमन रेंस के सभी चैलेंजर्स ने उन्हें मैच में कड़ी टक्कर दी और जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन वह मैच के अंत में रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकामयाब रहे हैं।सिजेरो पर जीत हासिल करने के बाद रोमन रेंस के पूर्व टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस ने भी सिजेरो पर हमला किया। हाल ही में यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल सैथ रॉलिंस का ध्यान सिजेरो पर है।इस बीच यह देखना बाकी है कि टाइटल के लिए रोमन रेंस का अगला चैलेंजर कौन होगा। सैथ रॉलिंस के लिए वर्तमान समय में रोमन रेंस को चैलेंज करना एक सही विकल्प नहीं होगा, क्योंकि इस समय रोमन रेंस को हरा पाना काफी कठिन होगा।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मदद के लिए सिजेरो को मिला फेमस WWE सुपरस्टार का साथ, दिया बड़ा ऑफरWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।