Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) जल्द ही आईसी चैंपियन के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बता दें, गुंथर ने 10 जून 2022 को स्मैकडाउन (SmackDown) में रिकोशे को हराकर आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अगर गुंथर अगले 84 दिनों तक टाइटल होल्ड करते हैं तो वो दिग्गज हॉन्की टॉन्क मैन (Honky Tonk Man) के आईसी चैंपियन के रूप में 454 दिन लंबे ऐतिहासिक रन को पीछे छोड़ देंगे।Rick Ucchino@RickUcchinoI cannot believe I forgot to ask @Gunther_AUT if he agrees with my assessment that Dijak is a badass Messi doppelgänger. Oh well. Still had a great chat with the IC Champ for @ESPN1530! Tickets available now for the Cincy Saturday Supershow! #WWE iheart.com/podcast/437-ci…21I cannot believe I forgot to ask @Gunther_AUT if he agrees with my assessment that Dijak is a badass Messi doppelgänger. Oh well. Still had a great chat with the IC Champ for @ESPN1530! Tickets available now for the Cincy Saturday Supershow! #WWE iheart.com/podcast/437-ci…गुंथर ने हाल ही में Cincy 3:60 पर रिक उचिनो से कई विषयों के बारे में बात की। इस दौरान गुंथर से हॉन्की टॉन्क मैन के ऐतिहासिक आईसी चैंपियनशिप रन को पीछे छोड़ने के बारे में पूछा गया और यह रिकॉर्ड 1988 से जारी है। इसका जवाब देते हुए गुंथर ने कहा-"यह मेरे लिए महान उपलब्धि होगी। यह शायद मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। लेकिन अभी भी ऐसा होने में काफी समय बचा है और मैं अभी मेरे सामने आने वाली चीज़ों पर ध्यान फोकस करना चाहता हूं और परिस्थिति का सही इस्तेमाल करना चाहता हूं । मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचना चाहता और कि आगे क्या हो सकता है, भले ही यह ज्यादा दूर नहीं है। मुझे लगता है कि जब यह संभव हो जाएगा, मैं इसका थोड़ा आनंद लूंगा। यह मेरे लिए बड़ा पुरस्कार होगा।"WWE आईसी चैंपियन गुंथर Money in the Bank में किसके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे?GUNTHER@Gunther_AUT twitter.com/btsportwwe/sta…WWE on BT Sport@btsportwweOH MY GOD 🤯@Gunther_AUT#WWERAW97258OH MY GOD 🤯@Gunther_AUT#WWERAW https://t.co/0kZGWdYwcn🔃 twitter.com/btsportwwe/sta…WWE Raw में पिछले कुछ समय से मैट रिडल की इम्पीरियम के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले मैट रिडल ने Raw में बैकस्टेज जियोवानी विंची पर खतरनाक हमला कर दिया था। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इम्पीरियम लीडर गुंथर & लुडविग काइजर रिंग में मैट रिडल पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दिए थे।इस वजह से यह चीज़ काफी हद तक साफ हो चुकी है कि WWE का गुंथर vs मैट रिडल मैच कराने का प्लान है। इस बात की संभावना है कि जल्द ही Money in the Bank 2023 के लिए गुंथर vs मैट रिडल के आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।