Roman Reigns vs Sami Zayn: WWE Elimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में जीत रोमन रेंस की हुई और फैंस को भी इस मुकाबले में काफी ज्यादा मज़ा आया। भारतीय क्रिकेटर मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को भी यह मैच पसंद आया और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी है।मंदीप सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को लेकर प्रतिक्रियया देते हुए लिखा,"Roman Reigns और Sami Zayn के बीच क्या शानदार मैच हुआ।"Mandeep Singh@mandeeps12What a match @WWERomanReigns @SamiZayn 🏼🏼 #WWEChamber21818What a match @WWERomanReigns @SamiZayn 👏🏼👏🏼 #WWEChamberउनके इस पोस्ट से साफ होता है कि रेंस और ज़ेन ने हज़ारों फैंस समेत उनका दिल भी जीता है। भारत के लिए सिर्फ तीन वनडे मुकाबले खेलने वाले मंदीप सिंह का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी जबरदस्त रहा है।उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 79 मुकाबलों में 49.9 की औसत से 5434 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 28 अर्धशतक और 13 शतक भी लगाए हैं। उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम इस साल क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची थी। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मंदीप सिंह WWE के काफी बड़े फैन हैं और कई मौकों पर सोशल मीडिया पर WWE को लेकर पोस्ट कर चुके हैं। वो रॉक के भी बड़े फैन हैंWWE में क्या Roman Reigns vs Sami Zayn दुश्मनी का हुआ अंत?आपको बता दें कि रेंस और ज़ेन के बीच WWE में दुश्मनी की शुरुआत Royal Rumble 2023 में हुई थी, जहां ज़ेन ने रेंस पर अटैक करते हुए खुद को ब्लडलाइन से अलग किया था। इसके बाद ज़ेन ने रेंस को Elimination Chamber 2023 में मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि नंबर्स गेम के आगे ज़ेन टिक नहीं पाए और अंत में चीटिंग के जरिए इस चैंपियनशिप मैच को हार गए।WWE@WWE.@WWERomanReigns retained the Undisputed WWE Universal Championship against @SamiZayn at #WWEChamber! Results: wwe.com/shows/eliminat…2968250.@WWERomanReigns retained the Undisputed WWE Universal Championship against @SamiZayn at #WWEChamber! Results: wwe.com/shows/eliminat… https://t.co/FeUNgsDF6bएक तरफ रोमन रेंस का पूरा ध्यान अब WrestleMania 39 पर हैं, जहां वो अपनी चैंपियनशिप को Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। फैंस तो सैमी ज़ेन को साल के सबसे बड़े इवेंट में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन देखना होगा कि क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच फैंस की यह इच्छा पूरी करते हैं या नहीं।रिपोर्ट्स के मुताबिक WrestleMania Hollywood में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस टीम बनाकर द उसोज़ को चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। देखना होगा कि कंपनी ने Roman Reigns के लिए क्या प्लान बनाया हुआ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।