NXT का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ और WWE ने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया होगा। शो में 5 से ज्यादा मुकाबले हुए थे और कुछ शानदार सैगमेंट भी देखने को मिले। मेन इवेंट में ट्रिपल एच के सैगमेंट के पहले NXT टैग टीम चैंपियन मैट रिडल का सिंगल्स मैच में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के खिलाफ सामना हुआ था। ये मुकाबला काफी बढ़िया रहा और मैच में रिडल को जीत मिली। हमेशा की तरह वे जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन इस दौरान पीछे से दो नए सुपरस्टार्स ने एंट्री की और रिडल पर जबरदस्त अटैक किया। इस दौरान ब्रॉक लैसनर के सबसे बड़े दुश्मन का हाल बेहाल हो गया था। .@Malcolmvelli, what have you unleashed upon our #WWENXT Tag Team Division? 😳@SuperKingofBros pic.twitter.com/UvYvnmF5wP— WWE NXT (@WWENXT) March 26, 2020ये दोनों सुपरस्टार्स और कोई नहीं बल्कि भारत के दो रेसलर्स थे जो लंबे समय से WWE में ट्रेनिंग कर रहे थे। दरअसल, रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर को भारतीय प्रशंसक लंबे समय से WWE में देखना चाहते थे और आखिर NXT के अंतिम एपिसोड में उनका शानदार डेब्यू हुआ। WWE NXT रिजल्ट्स: भारतीय रेसलर्स रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने किया फेमस सुपरस्टार पर अटैकइस दौरान बताया गया कि इन दोनों भारतीय स्टार्स को मेलकॉम बिवेंस मैनेज करेंगे। वे 2018 से NXT के लाइव इवेंट्स में लड़ रहे थे और उन्हें आखिर अब टीवी पर आने का मौका मिला। उन्होंने NXT के टैग टीम चैंपियन पर हमला किया है। मैट रिडल और ब्रॉक लैसनर के बीच काफी अनबन रही है। रिडल ने कई मौकों पर लैसनर को रिटायर करने के बारे में कहा है और आज उनपर रिंकू और सौरव ने जबरदस्त अटैक करके बता दिया है कि वे सीधा टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं