WWE में मौजूद भारतीय रेसलर्स ने भारत के निवासियों एवं अन्य स्थानों पर बसे सभी भारतियों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रेसलिंग जगत में भारत का नाम हर स्तर पर आगे बढ़ा है और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की अग्रणी कंपनी भी इससे अछूती नहीं है।भारतीय रेसलर्स में से स्वर्गीय श्री दारा सिंह जी ने सबसे पहले WWE हॉल ऑफ फेम में जगह बनाई और फिर 2006 में WWE में अपने नाम और भारत की शान को बढ़ाने वाले दिलीप सिंह राणा जिन्हें हम सब द ग्रेट खली के नाम से जानते हैं ने भारत में WWE रेसलिंग को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा दिया।WWE में भारतीय रेसलर्स ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएंभारत के इस स्वर्णिम पल को मनाते हुए WWE में मौजूद भारतीय रेसलर्स ने अमरीका से अपने देश, देशवासियों एवं भारत से बाहर बसे हुए भारतीय मूल के लोगों को 75वें स्वतंत्रत्ता दिवस की बधाई दी। इनमें दिलशेर शैंकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी, जीत रामा ने इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट, एवं द ग्रेट खली के द्वारा किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट शामिल है।हाल में ड्रू मैकइंटायर के साथ एक लड़ाई का हिस्सा रहे रिंकू राजपूत ने एक वीडियो के माध्यम से सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आइए आपको उनके द्वारा साझा की गई पोस्ट एवं स्टोरी से रूबरू कराते हैं जो उनके द्वारा साझा किए गए देश प्रेम को दर्शाती हैं और हमें अपने स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने का एक और मौका देती हैं। View this post on Instagram A post shared by Satender Dagar 🇮🇳 🕉️ 🤼‍♂️ (@jeetrama_wwe)WWE में भारतीय रेसलर दिलशेर शैंकी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।WWE में भारतीय रेसलर जीत रामा ने इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी के माध्यम से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी View this post on Instagram A post shared by The Great Khali (@thegreatkhali) View this post on Instagram A post shared by RsR🇮🇳 (@rinku_rajput)रिंकू राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश दियारिंकू राजपूत जो टीवी पर वीर के नाम से नजर आते हैं ने भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक संदेश दिया कि हम सबको आज एक दीपक उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद एवं सम्मान में जलाना चाहिए जिनके कठिन परिश्रम और अतुल्य बलिदान के कारण हमें ये दिन देखने को मिला है।स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के WWE सेक्शन के सभी पाठकों को भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।