WWE Hall of Famer और भारतीय दिग्गज The Great Khali द्वारा की गई हॉलीवुड-बॉलीवुड फिल्मों की पूरी लिस्ट

WERHTYUTIYOITYUKTJYRHTEGLRWDFGHNM
भारतीय WWE दिग्गज ने कौन-कौन से फिल्मों में काम किया है?

The Great Khali Film List: WWE दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) का नाम प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में खूब पहचाना जाता है। अपनी लंबी कद-काठी की वजह से खली फैंस की नजरों में आए और यहीं उनकी सबसे बड़ी खासियत थी। खली रेसलिंग के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। कई लोगों को जानकारी होगी कि खली ने कुछ बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है, लेकिन आपको बता दें कि द ग्रेट खली ने हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है।

Ad

पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में WWE में कदम रखने से पहले ही कर दी थी। उन्होंने The Longest Yard फिल्म में टर्ली की भूमिका निभाई। ये फिल्म जेल में बनी एक स्पोर्ट्स टीम की कहानी पर आधारित है। खली को फिल्मों, टीवी सीरीज़ या रियलिटी शो में हिस्सा लिए हुए काफी लंबा अरसा बीत गया है। इस बीच वो कपिल शर्मा शो, कॉमेडी नाइट्स बचाओ में बतौर गेस्ट भी हिस्सा ले चुके हैं। खली ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में काम किया है।

WWE दिग्गज द ग्रेट खली द्वारा की गई फिल्मों की पूरी लिस्ट

द लॉन्गेस्ट यार्ड - साल 2005

गेट स्मार्ट- साल 2008

मैक्ग्रबर- साल 2010

कुश्ती- साल 2010

रामा द सेवियर- साल 2010

हूबा- साल 2012

मिस्टर-9: डू ऑर डाई

टीवी सीरीज़ या रियलिटी शो

बिग बॉस- साल 2010, सीजन 4

आउटसोर्स्ड- साल 2011

पेयर ऑफ किंग्स- साल 2012

जब भी द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा के टीवी पर काम करने की बात आती है, तो लोगों के जहन में बिग बॉस का नाम आता है। खली ने बिग बॉस के चौथे सीज़न में शिरकत की थी। उस सीज़न को श्वेता तिवारी ने जीता था।

आजकल द ग्रेट खली फिल्मों की बजाय अपनी रेसलिंग एकेडमी पर ध्यान केंद्रित किए हैं। पंजाब में कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट के नाम से उनकी एकेडमी है, जहां कई देसी-विदेशी कोच युवा रेसलरों को ट्रेनिंग देते हैं। उनकी एकेडमी से कई रेसलर WWE का हिस्सा बन चुके हैं।

आपको बता दें कि द ग्रेट खली को साल 2021 में WWE ने सबसे बड़ा सम्मान दिया था और उन्हें Hall of Fame में शामिल किया था। इसके अलावा खली ने राजनीति में भी कदम रखा और नए सफर की शुरुआत की है। सितंबर 2023 में भारत में हुए Superstar Spectacle में भी खली ने हिस्सा लिया था और फैंस से बात करते हुए कहा था कि अभी वो एक मैच और लड़ सकते हैं। देखना होगा कि एक अंतिम मैच के लिए वो रिंग में वापसी करते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications