Sanga aka Saurav Gurjar: भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं। हाल ही में सांगा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की और इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन के जरिए फैंस को खास संदेश देने की कोशिश की है।भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा ने फैंस को खास संदेश देते हुए कहा-"खुद में इतने खो जाएं कि आपको दूसरों की बुराई करने का समय ही नहीं मिले।"इस चीज़ के जरिए सांगा ने फैंस को संदेश देने की कोशिश की है कि हमें दूसरों में कमियां ढूढ़ने के बजाए खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।WWE NXT में पिछले हफ्ते भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सांगा का रीयूनियन देखने को मिला थाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Veer Mahaan returned to #WWENXT and reunited with his former tag team partner Sanga.#WWE16916Veer Mahaan returned to #WWENXT and reunited with his former tag team partner Sanga.#WWE https://t.co/LNjAMAd5QHWWE NXT में पिछले हफ्ते वीर महान की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद वो बैकस्टेज सांगा के साथ नजर आए थे और इस सैगमेंट के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का WWE टेलीविजन पर रीयूनियन देखने को मिला था। बता दें, वीर महान Raw का हिस्सा हुआ करते थे और ऐसा लग रहा है कि इस ब्रांड में कंपनी के पास वीर महान के लिए कोई प्लान नहीं था।शायद यही कारण है कि उन्हें NXT में वापस भेजने का फैसला किया गया है। फिन बैलर, मैंडी रोज जैसे कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स हो चुके हैं जिन्हें NXT में वापसी करने से काफी फायदा हुआ था और ऐसा लग रहा है कि वीर महान को भी इस ब्रांड में वापसी करने का बड़ा फायदा मिल सकता है।पिछले हफ्ते NXT में जिस तरह वीर महान और सांगा का बैकस्टेज आमना-सामना कराया गया था, ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये दोनों सुपरस्टार्स इंडस शेर टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उम्मीद है कि इंडस शेर के रूप में इन दोनों भारतीय सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।