भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) की नई फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का ब्लॉकबस्टर ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अभिताम बच्चन जैसे अभिनेता मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। वहीं, सौरव गुर्जर इस फिल्म में भावेश सिंह का किरदार निभाने वाले हैं। बता दें, ब्रह्मास्त्र फिल्म बॉलीवुड में अब तक बनाई गई फिल्मों से काफी अलग है और यह देखना रोचक होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है। View this post on Instagram Instagram Postइस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मूवी के ट्रेलर को पोस्ट किया और ऐसा लग रहा है कि सांगा इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले सांगा महाभारत में भीम के किरदार से सभी को प्रभावित कर चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस मूवी में सांगा का किरदार फैंस को कितना पसंद आने वाला है।भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा इस वक्त NXT का हिस्सा हैंWWE NXT@WWENXT.@Sanga_WWE has set his sights on @XyonQuinnWWE! #WWENXT27975.@Sanga_WWE has set his sights on @XyonQuinnWWE! 👊#WWENXT https://t.co/XQyaPM1Ddiसांगा इस वक्त WWE NXT का हिस्सा हैं और बता दें, इस ब्रांड में उनकी ग्रेसन वॉलर के बॉडीगार्ड के रूप में वापसी हुई थी। हालांकि, वर्तमान समय में सांगा उनसे अलग हो चुके हैं और अब सांगा को इस ब्रांड में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। NXT में वापसी के बाद सांगा को कुछ मैचों में हार का सामना जरूर करना पड़ा था लेकिन सांगा ने WWE टेलीविजन पर लड़े अपने आखिरी दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। बता दें, इस हफ्ते NXT में सांगा की जायोन क्विन के साथ नई दुश्मनी की शुरुआत होते हुए देखने को मिली थी और यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही मैच देखने को मिल सकता है। अगर सांगा का जायोन क्विन के खिलाफ मैच देखने को मिलता है तो उम्मीद है कि सांगा, जायोन क्विन को हराकर अपनी जीत की स्ट्रीक जारी रखेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।