Saurav Gurjar aka Sanga: WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) ने हाल ही में एक दिल छू लेने वाली वीडियो पोस्ट की। उन्होंने इस वीडियो के साथ एक बढ़िया संदेश भी अपने फैंस को दिया। भारतीय सुपरस्टार सांगा इस समय NXT ब्रांड में काम कर रहे हैं और वो लगातार टीवी पर भी नज़र आते हैं।भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने शेयर की भावुक वीडियोSaurav Gurjar@Sanga_WWE"Involve and Invest in yourself so much that you absolutely do not have Time to Criticize anyone" #wwe #wweindia #nxt #namaste #gentalman #proudtobeindian61229"Involve and Invest in yourself so much that you absolutely do not have Time to Criticize anyone" 🙏#wwe #wweindia #nxt #namaste #gentalman #proudtobeindian🇮🇳 https://t.co/4Pu3lOpoQiसौरव गुर्जर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो यहां अलग-अलग तरह की वीडियो पोस्ट करते हैं। साथ ही फैंस को जीवन से जुड़ी सलाह देकर मोटिवेट भी करते हैं। NXT में सांगा के नाम से महशूर सौरव गुर्जर ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बहुत शानदार वीडियो पोस्ट की। उनकी इस पोस्ट को फैंस ने काफी पसंद किया है।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने नई साइकिल ली है और यह देखकर उनकी बेटी काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही थीं। इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक हो जाएगा। भारतीय सुपरस्टार इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अपने फैंस को बताना चाहते हैं कि लोग पैसा और नाम कमाने पर खुश होते हैं लेकिन इस वीडियो में बच्चे और पिता की खुशी एक साइकिल लेने पर सबसे बढ़कर थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा,"हम सभी पैसा, नाम और शोहरत कमाकर खुश होते हैं, लेकिन खुशी तो एक पुरानी साइकिल लेने से भी मिलती है। इस बच्चे और इसके पिता की खुशी को देखकर हम सभी को सीखने की जरूरत है। जय हिंद!"आप सांगा का ट्वीट और उनके द्वारा पोस्ट की गई वीडियो यहां देख सकते हैं:Saurav Gurjar@Sanga_WWEहम सभी पैसा,नाम,और शोहरत कमाकर खुश होते है, लेकिन ख़ुशी तो एक पुरानी साइकल लेने से भी मिलती है। इस बच्चे और इसके पिता की ख़ुशी को देख कर हम सभी को सीखने की ज़रूरत है। जय हिंद10514हम सभी पैसा,नाम,और शोहरत कमाकर खुश होते है, लेकिन ख़ुशी तो एक पुरानी साइकल लेने से भी मिलती है। इस बच्चे और इसके पिता की ख़ुशी को देख कर हम सभी को सीखने की ज़रूरत है। 🙏 जय हिंद🇮🇳 https://t.co/D01r9OsAR9सांगा ने जरूर इस पोस्ट द्वारा अपने फैंस का दिल जीता होगा। उन्होंने सभी को संदेश दिया है कि छोटी-छोटी चीज़ों से भी लोगों के जीवन में खुशी आती है। आपको बता दें कि NXT में सांगा और वीर महान का रीयूनियन देखने को मिल गया है और वो एक बार फिर बतौर टैग टीम धमाल मचा सकते हैं। उनकी स्टोरीलाइन क्रीड ब्रदर्स के साथ शुरू हो गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।