Sanga: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से हैं। मौजूदा समय में हर एक स्टार का इन दिग्गजों के साथ रिंग शेयर करने का ड्रीम रहता है। इस बीच भारतीय स्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar Aka Sanga) ने भी इन दोनों लैजेंड में से अपना ड्रीम अपोनेंट बता दिया है।पिछले हफ्ते हैदराबाद में हुए Superstar Spectacle के दौरान सांगा ने Sportskeeda Hindi को खास इंटरव्यू दिया। सांगा से जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर में से ड्रीम अपोनेंट चुनने को कहा, तो इंडस शेर स्टार ने कहा,"रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर में से मेरे ड्रीम अपोनेंट द बीस्ट ही हैं। इंडिया में यह मैच होगा मैं लैसनर का गेम बजा दूंगा (हंसते हुए)।"अभी सांगा इंडस शेर टीम का हिस्सा हैं, जहां वो वीर महान और जिंदर महल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस टीम ने मेन रोस्टर में कम समय में ही जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। इस बीच उन्होंने Raw में अपने सामने आने वाले सभी विरोधियों को हराया है। हर कोई उन्हें टैग टीम चैंपियन बनते हुए देखना चाहता है।सांगा से जब यह पूछा गया कि अगर उन्हें टैग टीम या वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिलता है, तो वो पहले क्या बनना पसंद करेंगे। इसका जवाब देते हुए भारतीय सुपरस्टार ने कहा,"यह बहुत मुश्किल सवाल है, शायद इसका जवाब मैं क्या जिंदर पाजी और वीर भी नहीं दे पाएंगे। फिलहाल हमारा लक्ष्य टैग टीम चैंपियन बनना है, लेकिन अगर मुझे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका मिलता है तो मैं निश्चित तौर पर उसे ही चुनुंगा।" View this post on Instagram Instagram PostWWE में अपने अभी तक के करियर को लेकर Sanga ने क्या कहा?फैंस को बता दें कि सांगा ने WWE के साथ 2018 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और 2020 में वीर महान के साथ NXT के एपिसोड में डेब्यू किया था। कंपनी में अभी तक के अपने सफर के बारे में पूछे जाने पर सांगा ने कहा,"मेरा सफर काफी मुश्किल रहा है और ट्रेनिंग सेंटर में मुझे करीब 5 साल रहना पड़ा। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपकी शुरूआत टफ रही है, तो आपका भविष्य भी मुश्किल रहेगा। जो मुश्किलें आई थी, उन्हें मैं पार कर चुका हूं। अब मैं उम्मीद कर रहा हूं जल्द ही हम टाइटल जीतेंगे। हम काफी मेहनत कर रहे हैं और पूरी जान लगा रहे हैं। टैग टीम चैंपियनशिप कभी भारत में आई नहीं है और हम इसके लिए काफी कोशिश कर रहे हैं।"सांगा ने WWE Raw में अपना आखिरी मुकाबला जून 2023 में लड़ा था। सांगा ने वीर महान के साथ मिलकर सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को शिकस्त दी थी। इस बीच हैदराबाद में इंडस शेर को सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। View this post on Instagram Instagram PostWWE के हर प्रकार के एक्शन को आप भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर आप प्रसारण देख सकते हैं।