Saurav Gurjar aka Sanga: भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) मौजूदा समय में NXT का हिस्सा बने हुए हैं। सांगा इस वक्त NXT में वीर महान (Veer Mahaan) के साथ इंडस शेर (Indus Sher) नाम की टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। बता दें, सांगा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर ही फैंस से तरह-तरह की चीज़ें शेयर करते रहते हैं। सौरव गुर्जर ने हाल ही में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक बार फिर अपनी तस्वीर पोस्ट की।सांगा ने इस तस्वीर के कैप्शन में काफी दिलचस्प बातें लिखी। सांगा ने लिखा-"आप आदतों के गुलाम रहकर राजा नहीं बन सकते हैं। खुद पर काबू रखना केवल क्वालिटी नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे कैरेक्टर में बदला जाना चाहिए।"Saurav Gurjar@Sanga_WWE"You can't be a King while you're a slave to your urges".Self-control shouldn't just be a quality but turn into a character #jaihind 6911"You can't be a King 👑 while you're a slave to your urges".Self-control shouldn't just be a quality but turn into a character 🙏 #jaihind 🇮🇳 https://t.co/Hu3lpBb4VPभारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने यह चीज़ खुद पर लागू की है और यही वजह है कि वो आज एक सफल इंसान हैं। सौरव गुर्जर को रेसलिंग के साथ-साथ ग्लैमर इंडस्ट्री में भी काफी सफलता मिली है और वो फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं।WWE NXT में सौरव गुर्जर और वीर महान को ताकतवर सुपरस्टार्स के रूप में बुक किया जा रहा है View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT में रीयूनियन होने के बाद से ही वीर महान & सौरव गुर्जर को बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है। इस वक्त वीर महान & सौरव गुर्जर NXT में द क्रीड ब्रदर्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इन दोनों टीम्स के बीच काफी समय से मैच को बिल्ड किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इंडस शेर vs द क्रीड ब्रदर्स टैग टीम मैच देखने को नहीं मिल पाया है और यह देखना रोचक होगा कि WWE यह मैच कब कराती है।देखा जाए तो इंडस शेर NXT में द क्रीड ब्रदर्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे। हालांकि, द क्रीड ब्रदर्स भी बेहतरीन टैग टीम हैं, इसलिए इस मैच में इंडस शेर के लिए क्रीड ब्रदर्स को हराना इतना आसान नहीं होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।