Saurav Gurjar: WWE NXT में इस हफ्ते आखिरकार भारतीय सुपरस्टार्स सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) & वीर महान (Veer Mahaan) का द क्रीड ब्रदर्स (The Creed Brothers) के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। यह धमाकेदार मैच साबित हुआ और भारतीय सुपरस्टार्स इस मैच में क्रीड ब्रदर्स को हराने में कामयाब रहे थे। अब इस बड़ी जीत के बाद भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है।Saurav Gurjar@Sanga_WWEFight for respect Jai Hind #wwe #NXT55334Fight for respect🙏 Jai Hind 🇮🇳 #wwe #NXT https://t.co/Rtmr8mAffjबता दें, सौरव गुर्जर ने हाल ही में ट्विटर पर इस हफ्ते NXT में हुए अपने टैग टीम मैच की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-" सम्मान पाने के लिए फाइट करें। जय हिंद।"अगर NXT में इस हफ्ते हुए वीर महान & सांगा vs क्रीड ब्रदर्स के टैग टीम मैच की बात की जाए तो इस मैच में भारतीय सुपरस्टार्स को क्रीड ब्रदर्स से काफी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, जब क्रीड ब्रदर्स के जूलियस क्रीड ने अपनी ही पार्टनर आईवी नाइल को गलती से टक्कर मार दी तो चीज़ें पूरी तरह बदल गईं। इस वजह से जूलियस क्रीड का ध्यान भटक गया था। इसका फायदा उठाकर वीर महान ने उन्हें क्लोथ्सलाइन दे दिया था। इसके बाद सांगा ने जूलियस को चोकस्लैम देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की थी।WWE NXT में मौजूदा समय में भारतीय फैक्शन तैयार हो चुका है View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल ने NXT New Year's Evil में वापसी करते हुए सांगा को जॉइन किया था। वीर महान ने निजी कारणों की वजह से इस इवेंट को मिस कर दिया था लेकिन उनकी भी मौजूदा समय में NXT में वापसी हो चुकी है। इस वजह से WWE NXT में भारतीय फैक्शन (वीर महान, सांगा & जिंदर महल) तैयार हो चुका है।ऐसा लग रहा है कि WWE के पास इस फैक्शन के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं और इस फैक्शन ने NXT में अपना दबदबा बनाना शुरू भी कर दिया है। यह देखना रोचक होगा कि यह फैक्शन आने वाले समय में टाइटल्स हासिल कर पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।