Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) ने हाल ही में बड़ी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी जबरदस्त तस्वीर पोस्ट की। यही नहीं, वीर महान ने इस पोस्ट के कैप्शन में मजेदार बातें भी लिखी। इस तस्वीर में वीर महान ब्लैक चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला भी पहन रखी है। बता दें, इस तस्वीर के कैप्शन में वीर ने खुद को 'मिस्टर कूल गाय' बताया है। View this post on Instagram Instagram Postवीर हाल ही में WWE टेलीविजन पर लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह मैच इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान देखने को मिला था। वीर महान ने भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा के साथ मिलकर टैग टीम मैच में एरियल डॉमिनगेज & जॉर्ज कैनन को हराया था। बता दें, यह वीर महान & सौरव गुर्जर का इंडस शेर टैग टीम के रूप में 888 दिनों में WWE टेलीविजन पर पहला मैच था। यही कारण है कि इंडस शेर के लिए यह काफी स्पेशल मैच था।भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सौरव गुर्जर के रीयूनियन से NXT टैग टीम डिवीजन का रोमांच काफी बढ़ चुका है View this post on Instagram Instagram Postभारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान और सौरव गुर्जर ने टीम बनाने के बाद से ही टैग टीम डिवीजन को चेतावनी दे दी है। इस वजह से NXT के टैग टीम डिवीजन का रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, इस वक्त वीर महान & सौरव गुर्जर ने क्रीड ब्रदर्स पर अपना ध्यान फोकस कर लिया है और इस भारतीय टैग टीम ने क्रीड ब्रदर्स का बुरा हाल करने की भी धमकी दे दी है।वीर महान & सौरव गुर्जर NXT के एक एपिसोड के दौरान क्रीड ब्रदर्स पर हमला करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि इन दोनों टीम्स के बीच जल्द ही मैच होने की संभावना लग रही है। वीर महान & सौरव गुर्जर इस मैच में क्रीड ब्रदर्स को हराकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।