Veer Mahaan and Saurav Gurjar: WWE NXT के अगले एपिसोड में वीर महान (Veer Mahaan) और सांगा उर्फ़ सौरव गुर्जर (Sanga aka Saurav Gurjar) साथ मिलकर लंबे समय बाद टैग टीम मैच लड़ेंगे। दोनों ही भारतीय सुपरस्टार्स ने NXT में अपने सफर की शुरुआत साथ की थी लेकिन फिर वो अलग हो गए थे। अब जाकर दोनों ही सुपरस्टार्स को एक बार फिर मिलकर टैग टीम मैच लड़ने का मौका मिलेगा।26 जनवरी 2021 के बाद यह पहला मौका होगा जब WWE टीवी पर वीर महान और सौरव गुर्जर एक साथ टीम बनाकर लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस बीच वो जरूर लाइव इवेंट्स में लड़ रहे हैं, लेकिन आखिरकार NXT के एपिसोड में फैंस को उनका मैच देखने का मौका मिलेगा।WWE NXT के अगले एपिसोड में इंडस शेर का रीयूनियन होने वाला हैNXT में वीर महान और सौरव गुर्जर ने साथ शुरुआत की थी और उनकी टीम का नाम इंडस शेर था। उन्होंने कुछ धमाकेदार मैच लड़े लेकिन फिर उन्हें किसी कारण से अलग किया गया। वीर मेन रोस्टर में चले गए वहीं गर्जुर NXT का ही हिस्सा बने रहे। दोनों ने सिंगल्स स्टार के रूप में अच्छा काम किया।ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद वीर महान Raw से दूर हो गए और लगभग एक महीने पहले उन्होंने NXT में कदम रखा। वो सांगा को एक बार फिर अपने साथ जोड़ना चाहते थे और उनका रीयूनियन हुआ। उन्होंने क्रीड ब्रदर्स पर हमला करके इस बारे में जानकारी दे दी थी। अब WWE ने उनके इन-रिंग रिटर्न को लेकर अपडेट दिया है।WWE NXT@WWENXTTUESDAY on #WWENXT: Indus Sher make their return to NXT in-ring competition!@VeerMahaan @Sanga_WWE881142TUESDAY on #WWENXT: Indus Sher make their return to NXT in-ring competition!@VeerMahaan @Sanga_WWE https://t.co/50zx6ay6vmदोनों ही स्टार्स बहुत लंबा समय बाद एक साथ रिंग में नज़र आ रहे हैं। NXT के अगले एपिसोड में उनका एक टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। 658 दिनों के बाद दोनों का पहला मुकाबला साथ में होने वाला है, अभी इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि उनका सामना किसके खिलाफ होने वाला है। क्रीड ब्रदर्स के साथ सांगा और वीर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय सुपरस्टार्स को एक बार फिर साथ देखना बहुत ही जबरदस्त चीज़ है।इंडस शेर एक बार फिर से टैग टीम डिवीजन में डॉमिनेशन दिखा सकते हैं। दोनों ही बड़े साइज के सुपरस्टार्स हैं और ऐसे में उन्हें रिंग में देखना सही मायने में बहुत ही शानदार साबित होगा। वीर और सांगा को अगर सही मायने में बड़ा पुश मिला, तो वो कुछ महीनों में NXT टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।Humble Wrestling@WrestlingHumbleThis suited and booted version of Indus Sher is so much better than what they were doing previously as a team.166268This suited and booted version of Indus Sher is so much better than what they were doing previously as a team. https://t.co/GhNt35AckIWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।