"मुझे थोड़ा समय और दीजिए" - फेमस WWE Superstar ने 6 महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद दिए धमाकेदार वापसी के संकेत

nikkita lyons return update
निकिता लॉयंस ने वापसी के संकेत दिए

WWE: WWE में पिछले कुछ महीनों में कई बड़े सुपरस्टार्स को चोटिल होते देखा गया है। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से लेकर बिग ई (Big e) जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी बाहर चल रहे हैं। मगर अब एक अच्छी खबर सामने आई है कि निकिता लॉयंस (Nikkita Lyons) अपनी चोट से बहुत जल्दी रिकवर कर रही हैं।

Ad

आपको याद दिला दें कि इसी साल की शुरुआत में WWE NXT में लॉयंस पर पार्किंग लॉट में अटैक हुआ था, जहां उन्हें पैर में दर्द से कराहते देखा गया था। ये सैगमेंट उन्हें ब्रेक देने के लिए बुक किया गया था, जिससे वो अपनी रियल लाइफ इंजरी से रिकवर कर पाएं। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी वापसी के संकेत दिए हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:

"मैं आप सभी को मिस कर रही हूं। मुझे वापसी से पहले थोड़ा समय और दे दीजिए।"
Ad

उन्हें घुटने में गंभीर चोट का शिकार बनना पड़ा था, जिसके लिए उनकी सर्जरी सफल रही और उन्होंने मेडिकल स्टाफ का भी धन्यवाद किया था। इस तरह की चोट से उबरने में 6 से 9 महीनों का समय लगता है और लॉयंस को टीवी पर नज़र आए 6 महीनों से ज्यादा समय बीत चुका है।

WWE NXT में अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुकी हैं Nikkita Lyons

निकिता लॉयंस एक बेहद लंबी और तगड़ी रेसलर हैं, जिनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है। वो अभी तक अपने करियर में मैंडी रोज़, ज़ोई स्टार्क और कोरा जेड समेत कई नामी रेसलर्स का सामना कर चुकी हैं, लेकिन ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पिछले कुछ समय में उन्हें अधिकांश मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

उन्होंने आखिरी मैच इसी साल जनवरी महीने में लड़ा था, जहां उन्हें जकारा जैक्सन के खिलाफ जीत मिली थी। वो अभी अनुभव हासिल कर रही हैं और अपनी ताकत और अन्य स्किल्स के दम पर भविष्य में कंपनी की बड़ी फीमेल सुपरस्टार्स में से एक बन सकती हैं।

खैर फिलहाल वो चोट से उबर रही हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो बहुत जल्द वापसी करने वाली हैं। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि रिटर्न के बाद कंपनी उन्हें किस तरीके से बुक करती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications