Gunther: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में धमाकेदार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। चैड गेबल (Chad Gable) और गुंथर (Gunther) के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ और अंत ने फैंस को साफ तौर पर चौंका दिया। गुंथर की काउंटआउट के कारण हार हुई। इसी पर अब रिंग जनरल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुस्सा जताया है। गुंथर ने हार के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्विटर पर चैड गेबल को चॉप देते हुए एक वीडियो डाली है। उन्होंने यहां गुस्से वाला इमोजी लगाया और उनका साफ तौर पर इस हार को लेकर गुस्सा फूटा है। आप नीचे गुंथर द्वारा किया गया ट्वीट देख सकते हैं:गुंथर और चैड गेबल के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। उन्होंने टेक्निकल स्किल्स का प्रदर्शन किया और लगातार अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। गुंथर ने चॉप्स लगाए और कई बार चैड गेबल ने भी गुंथर को उनके ही मूव का स्वाद चखाया। गुंथर ने अंतिम मोमेंट्स में गेबल के फिनिशर पर किकआउट भी कर दिया था। रिंग जनरल ने गेबल को टॉप रोप से रिंगसाइड पर फेंका और फिर उनपर चॉप लगाया। चैड गेबल ने गुंथर के मूव को काउंटर किया और फिर हील स्टार्स को रिंग अनाउंसर्स एरिया में सुपलेक्स दे दिया। इसी बीच रेफरी की काउंटिंग भी चल रही थी। चैड 9 काउंट तक रिंग में आ गए लेकिन गुंथर सफल नहीं हुए। View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल को इसी के चलते बड़ी जीत मिली। इस मैच में उन्होंने काउंटआउट से जीत दर्ज की और इसी वजह से टाइटल चेंज नहीं हुआ। मेन रोस्टर पर गुंथर को सिंगल्स मैच में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी और वो इस चीज़ से निराश भी नज़र आए। इसी वजह से उन्होंने रिंगसाइड पर चीज़ों को तबाह करना शुरू कर दिया। WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा Chad Gable का जबरदस्त मैचRaw के अगले एपिसोड के लिए तगड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। WWE ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में बैकस्टेज लुडविग काइजर ने मैक्सिन डुप्री को कंफ्रंट किया और बताया कि आगे हफ्ते वो चैड गेबल का सामना करने वाले हैं। WWE ने भी बाद में इसका आधिकारिक पोस्टर जारी किया।