Gunther & Madcap Moss: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में गुंथर (Gunther) और मैडकैप मॉस (Madcap Moss) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में मैडकैप मॉस ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), सैंटोस इस्कोबर (Santos Escobar) और कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को हराकर यह मौका हासिल किया था। गुंथर (Gunther) ने हाल ही में बताया कि वो मॉस से लड़ने के लिए तैयार हैं।SmackDown LowDown के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने WWE इंटरव्यूअर मेगन मोरेंट के साथ बातचीत की। इसी बीच उन्होंने मैडकैप मॉस की बड़ी जीत और अगले हफ्ते उनके साथ होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मैडकैप एक जबरदस्त एथलीट हैं लेकिन वो उन्हें हरा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा,"हमें ईमानदारी से इस परिस्थिति के बारे में बात करनी होगी। मेरे कहने का मतलब है कि उन्हें (मैडकैप मॉस) देखो। वो काफी शानदार लगते हैं, उनकी फिजिक तगड़ी है और वो जबरदस्त प्रतियोगी हैं। हालांकि, मैडकैप वो व्यक्ति नहीं हैं, जो मेरी जगह ले सकते हैं और इस टाइटल को होल्ड कर सकते हैं। अगर मैं छोटा-सा सुझाव दूँ, तो मैं यह कहूंगा कि आपने (मैडकैप मॉस) आज जो हासिल किया है, उसके लिए खुश हो जाइए। आपको खुश होना चाहिए और सेलिब्रेट करना चाहिए। अगले हफ्ते उनकी बुरी हालत होने वाली है, क्योंकि वो अपने जीवन में पहली बार द रिंग जनरल के साथ काम करने का अनुभव लेने वाले हैं।"आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:WWE में Gunther का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन शानदार रहा हैWWE में गुंथर ने मेन रोस्टर डेब्यू के थोड़े समय बाद ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद से उनके पास चैंपियनशिप है और उन्होंने शिंस्के नाकामुरा, रे मिस्टीरियो, शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे टैलेंटेड स्टार्स को हराकर टाइटल रन को खास बनाया है। उन्हें बतौर चैंपियन 245 से ज्यादा दिन हो गए हैं। लग रहा है कि वो मैडकैप मॉस को भी हरा देंगे और उनका डॉमिनेंट रन जारी रहेगा।𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversMadcap Moss will face Gunther for the IC Title next week! #SmackDown53542Madcap Moss will face Gunther for the IC Title next week! #SmackDown https://t.co/imXEmHQuI4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।