पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स(aj-styles) ने डेनियल ब्रायन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का एपिसोड एजे स्टाइल्स के ईर्द गिर्द ही घूमता रहा। अब अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स डिफेंड करेंगे। ड्रू गुलक के खिलाफ एजे स्टाइल्स WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। गुलक के पास पहली बार मौका होगा कि वो इस चैंपियनशिप को हासिल कर सकते हैं।NEXT WEEK on #SmackDown!!#ICTitle @AJStylesOrg @DrewGulak pic.twitter.com/1cmxckVJLE— WWE (@WWE) June 20, 2020इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स के साथ क्या हुआ?WWE स्मैकडाउन शो की शुरुआत इस हफ्ते एक सैगमेंट से हुई, जहां एजे स्टाइल्स का इंटरव्यू लिया गया और उन्हें टाइटल देने की सेरेमनी बुक की गई। इस दौरान बहुत सारे मिड-कार्ड सुपरस्टार्स रिंगसाइड पर खड़े थे। स्टाइल्स ने अपनी जीत के बारे में बताया और फिर रैने यंग ने उन्हें टाइटल देने की बात की लेकिन स्टाइल्स ने कहा कि डेनियल ब्रायन उन्हें IC टाइटल देंगे। इसके बाद ब्रायन ने कुछ बातें की लेकिन मैट रिडल का म्यूजिक बजा। स्टाइल्स और रिडल की बहस हुई और फिर दोनों के बीच शानदार मैच बुक हो गया।"No shirt, no shoes, no championship title match for you!"#SmackDown #ICTitle @AJStylesOrg @SuperKingofBros pic.twitter.com/GHvf9JRdbQ— WWE (@WWE) June 20, 2020ये मैच काफी अच्छा हुआ। मैच के अंत में डेनियल ब्रायन, मैट रिडल को रिंगसाइड पर सलाह दे रहे थे। स्टाइल्स को ये बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने ब्रायन को धक्का दे दिया। इस दौरान रिडल पैरों पर खड़े हो गए। स्टाइल्स ने फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया लेकिन रिडल ने इसे अपने फिनिशर ब्रो डेरेक में बदला और पिन किया। इस तरह ये मैच मैट रिडल ने जीत लिया। अगले हफ्ते जब ये मैच होगा तो सबसे बड़ी बात ये है कि रिंगसाइड में डेनियल ब्रायन भी मौजूद रहेंगे। क्योंकि इस हफ्ते भी एजे स्टाइल्स और डेनियल के बीच कहासुनी हुई है। तो इस मैच में अब अगले हफ्ते काफी मजा आएगा।ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं