Iyo Sky Retains Championship: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की नाईट 2 की शुरुआत एकदम धमाकेदार अंदाज में देखने को मिली। इयो स्काई (Iyo Sky), रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर का मैच हुआ। इसे नाईट 2 का सबसे अच्छा मैच कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। इस मैच को देखकर फैंस ने खूब तालियां बजाई।
WWE WrestleMania 41 के दूसरे दिन की शुरुआत में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। ब्लेयर, रिप्ली और स्काई ने फास्ट पेस एक्शन दिखाया और जलवा बिखेरा। तीनों ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया और अलग-अलग खतरनाक स्पॉट्स देखने को मिले। यह मैच 14 मिनट और 25 सेकेंड्स तक चला। कुछ नियरफॉल भी देखने को मिले।
कई मौकों पर लगा कि रिया रिप्ली जीत जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में एक जबरदस्त स्पॉट देखने को मिला। बियांका ब्लेयर ने रिप्ली को उठाया और उन्हें KOD मूव दिया। इसी के साथ ब्लेयर पिन करने गईं, इतनी देर में स्काई ने टॉप रोप से उनपर ओवर द मूनसॉल्ट लगा दिया। इसी के साथ इयो ने ब्लेयर को पिन किया और जीत अपने नाम कर ली। स्काई ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच इतना अच्छा था कि फैंस ने खड़े होकर तीनों की परफॉर्मेंस के लिए तालियां भी बजाई।
WWE WrestleMania 41 में दूसरे विमेंस टाइटल मैच का अंत क्या रहा?
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जिस तरह से रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर और इयो स्काई ने शानदार अंदाज में काम किया, उसी तरह का प्रदर्शन टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर का भी रहा। WWE WrestleMania 41 की नाईट 1 में टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था।
टिफनी और फ्लेयर का मैच विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट जितना बढ़िया नहीं था लेकिन दोनों ने अपनी-अपनी ओर से पूरी कोशिश की। अंत में टिफनी ने शार्लेट पर मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। टिफनी ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की और यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत मानी जा सकती है। दोनों ही विमेंस चैंपियन ने अपने-अपने टाइटल रिटेन रखे। देखना होगा कि अब उनकी स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।