"हकदार नहीं हो"- WWE स्टार ने चैंपियनशिप जीत के बाद डाली खूबसूरत फोटो, फैन ने भड़कते हुए दिखाया गुस्सा

Ujjaval
इयो स्काई की जीत पर फैन की प्रतिक्रिया (Photo: Iyo Sky Instagram & WWE.com)
इयो स्काई की जीत पर फैन की प्रतिक्रिया (Photo: Iyo Sky Instagram & WWE.com)

Fan Angry Iyo Sky Championship Win: WWE रॉ (Raw) में इयो स्काई (Iyo Sky) ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने रिया रिप्ली को मेन इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हराया। इसी के साथ उन्होंने टाइटल पर कब्जा किया। स्काई अपनी इस जीत से बेहद खुश नज़र आईं और ज्यादातर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन के कमेंट ने मुख्य रूप से सभी का ध्यान खींचा है।

Ad

इयो स्काई ने इंस्टाग्राम पर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ अपनी खूबसूरत फोटो डाली। दूसरी स्लाइड में चैंपियनशिप पर उनका हाथ रखा हुआ दिख रहा है। स्काई ने कैप्शन द्वारा फैंस को उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।

आप नीचे इयो स्काई की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

इयो स्काई की एक इस पोस्ट पर एक फैन ने भड़कते हुए प्रतिक्रिया दी। वो इयो को चैंपियनशिप जीतने का हकदार नहीं मानते हैं। उन्होंने इस चीज को बकवास भी बताया। फैन ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा,

"आप एक ऐसी चैंपियनशिप होल्ड कर रही हैं, जिसकी आप हकदार नहीं हैं। बकवास!"

आप नीचे एक फैन का कमेंट देख सकते हैं:

इयो स्काई की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: WWE.com)
इयो स्काई की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: WWE.com)

WWE Raw में इयो स्काई की चैंपियनशिप जीत विवादों में आई

WWE Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को देखने के लिए Elimination Chamber विजेता बियांका ब्लेयर आई थीं। रिया रिप्ली से उनकी रिंगसाइड पर थोड़ी बहस हुई और फिर उन्होंने ब्लेयर को धक्का दे दिया। बियांका ने भी पलटवार करते हुए धक्का दिया। रेफरी ने यह चीज देखी और नियमों के अनुसार उन्हें DQ से मैच को खत्म कर देना चाहिए था। इससे रिया चैंपियन बनी रहती।

Ad

रेफरी ने इन सभी चीजों के बावजूद रिंगसाइड पर आकर रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर को अलग किया। रिप्ली भले ही रिंग में स्काई से लड़ने चली गईं लेकिन उनका ध्यान ब्लेयर पर ही था। डैमेज कंट्रोल मेंबर ने रिप्ली के टॉप रोप मूव को काउंटर किया और फिर उन्हें ओवर द मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। इसी के चलते इयो स्काई नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गईं। रेफरी की गलती के चलते नई चैंपियन मिल गई और यही बात मुख्य रूप से विवादों में है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications