SmackDown में Jacob Fatu का दिखा जलवा, Roman Reigns के भाई & WWE चैंपियन पर हासिल की बड़ी जीत

Ujjaval
WWE SmackDown में जेकब फाटू ने दबदबा दिखाया (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में जेकब फाटू ने दबदबा दिखाया (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Dominates SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जेकब फाटू अपना खतरनाक रूप दिखाकर एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनने में सफल हुए। इसके साथ ही फाटू ने अपने फैक्शन के सदस्य के साथ जलवा दिखाकर WWE चैंपियन और रोमन रेंस के भाई पर बड़ी जीत दर्ज की। जेकब ने शो को तगड़ा बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।

Ad

SmackDown की शुरुआत में पॉल हेमन और कोडी रोड्स एक-सैगमेंट में आमने-सामने आए थे। इसी बीच कोडी, केविन से लड़ने के लिए फैंस के बीच चले गए थे, तभी जेकब फाटू और टामा टोंगा ने आकर पॉल हेमन को घेर लिया था। लग रहा था कि दिग्गज की दोबारा हालत खराब होगी लेकिन जिमी उसो ने आकर दोनों पर हमला किया। कोडी रोड्स ने एंट्री की और फिर हील स्टार्स को रिंग से बाहर किया। जेकब और टामा की इस हरकत की वजह से निक एल्डिस ने उन्हें बिल्डिंग के बाहर करने का फैसला किया।

Ad

यह काम सिक्योरिटी के बस का नहीं लग रहा था, तभी एलए नाइट ने आकर फाटू पर हमला करते हुए उन्हें बिल्डिंग के बाहर कर दिया। इसका नुकसान नाइट को हुआ, क्योंकि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में जब वो जीत के करीब आ गए थे, तो जेकब और टामा ने दखल देकर उनपर हमला किया। इसी कारण मैच DQ से खत्म हो गया। नाइट को आकर कोडी रोड्स और जिमी उसो ने बचाया। एक बार फिर स्थिति खराब हो गई थी और इसी वजह से कोडी रोड्स ने नए ब्लडलाइन को एरीना से बाहर करने के बजाय निक एल्डिस को उनके बीच टैग टीम मैच बुक करने के लिए कह दिया।

Ad

WWE SmackDown में जेकब फाटू और टामा टोंगा ने जीत दर्ज की

WWE SmackDown के मेन इवेंट से पहले जेकब फाटू ने एंट्री करते हुए कोडी रोड्स और जिमी उसो को धमकी दी थी। बाद में टैग टीम मैच शुरू हुआ और इसमें उन्होंने रोड्स-जिमी की हालत खराब की। अंत में केविन स्टेज एरिया पर आए और कोडी उनपर हमला करते हुए चले गए। जिमी अकेले पड़ गए और फिर फाटू ने शानदार स्किल्स दिखाई। उन्होंने जिमी पर डीडीटी और मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। खूंखार अंदाज में जेकब ने पूरे शो में बवाल किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications