Superstars Not Pinned Yet: WWE में मौजूदा समय में दुनिया के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स की भरमार है। कई रेसलर्स ऐसे हैं जिन्हें WWE में आने के बाद लंबे समय तक पिन या सबमिशन के जरिए कोई हरा नहीं पाया था। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) भी एक ऐसे ही सुपरस्टार थे। हालांकि, सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने इस साल WrestleMania में रिंग जनरल को हराकर उनकी पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत कर दिया था। अभी भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही लगातार मैच जीतते हुए आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में अभी तक कोई पिन नहीं कर पाया है।3- मोटर सिटी मशीन गन्स को WWE द्वारा जबरदस्त पुश मिल रहा है View this post on Instagram Instagram Postमोटर सिटी मशीन गन्स (एलेक्स शैली- क्रिस सैबिन) को WWE में डेब्यू के बाद टैग टीम के रूप में काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है। MCMG ने डेब्यू के बाद तीसरे ही मैच में ब्लडलाइन (टामा टोंगा-टांगा लोआ) को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। वहीं, WWE टैग टीम चैंपियन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में नॉन-टाइटल मैच में ए टाउन डाउन अंडर को हराया था।मोटर सिटी मशीन गन्स ने अभी तक WWE में कुल 4 मैच लड़े हैं और इस टीम ने चारों मुकाबले जीते हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का MCMG को हार देने का अभी कोई इरादा नहीं है। यह देखना रोचक होगा कि भविष्य में किस सुपरस्टार को इस टीम के किसी मेंबर को सबसे पहले पिन करने में कामयाबी मिल पाती है।2- WWE में जेड कार्गिल विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल ने AEW में लगातार कई मैच जीतकर अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम की थी। WWE में डेब्यू के बाद भी जेड को स्ट्रॉन्ग रेसलर के रूप में बुकिंग मिलना जारी रहा। कार्गिल को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में आने के बाद जरूर कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।हालांकि, जेड कार्गिल को WWE में अभी तक कोई पिन नहीं कर पाया है। जेड मौजूदा समय में बियांका ब्लेयर के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं। संभव है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम टूट सकती है। इसके बाद बियांका के हाथों ही कार्गिल को सबसे पहले पिन होने के लिए बुक किया जा सकता है।1- WWE में जेकब फाटू खतरनाक रेसलर बन चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू WWE में डेब्यू के बाद लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए। जेकब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का हिस्सा बनने के बाद कई टॉप रेसलर्स की हालत खराब करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि फाटू को नए ब्लडलाइन का सबसे खूंखार मेंबर माना जाने लगा है।समोअन वेयरवुल्फ को WWE में एकमात्र हार Bad Blood में टैग टीम मैच में मिली थी। बता दें, इस मुकाबले में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को पिन किया था। वहीं, जेकब फाटू की WWE टीवी पर पिन ना होने की स्ट्रीक अभी भी बरकरार है। कोडी रोड्स जरूर लाइव इवेंट में हुए एक मैच में जेकब को पिन करने का कारनामा कर चुके हैं।