4 सुपरस्टार्स जिन्हें शायद WWE Survivor Series WarGames 2024 के दौरान चोट लग गई

WWE Survivor Series में कुछ स्टार्स चोटिल हुए (Photos: WWE.com)
WWE Survivor Series में कुछ स्टार्स चोटिल हुए (Photos: WWE.com)

Superstars Possibly Injured during Survivor Series 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में काफी जबरदस्त एक्शन हुआ, जहां कई रेसलर्स ने सारी हदों को पार कर दिया। इसके चलते कई रेसलर्स ने शायद खुद को चोटिल कर लिया। इनमें से कुछ को लेकर तो जानकारी सामने आ गई है जबकि कई अन्य के बारे में जानकारी आने वाले समय में सामने आ सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको उन चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें शायद WWE Survivor Series WarGames 2024 के दौरान चोट लग गई है।

Ad

#4 जिमी उसो को WWE Survivor Series WarGames 2024 के दौरान शायद चोट लग गई है

Ad

जिमी उसो ने अपने प्रदर्शन से धमाल कर दिया। WarGames मैच के दौरान उन्होंने Survivor Series 2024 देख रहे फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया। जिमी ने केज के अंदर स्प्लैश दिया लेकिन शायद वह खुद को चोटिल कर बैठे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिमी उसो को मैच के बाद सैमी ज़ेन और जे उसो एंट्रेंस रैंप पर लेकर गए थे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जे उसो ने बताया था कि जिमी शायद अपने पंजे की उंगली को नुकसान पहुंचा बैठे हैं।

#3 ब्रॉन्सन रीड को WWE Survivor Series WarGames 2024 के दौरान शायद चोट लगी है

Ad

ब्रॉन्सन रीड ने अपने WarGames मैच के दौरान केज के ऊपर से सुनामी हिट करने का प्रयास किया। वह ऐसा रोमन रेंस पर करने वाले थे, जो रिंग के अंदर टेबल पर लेटे हुए थे। उन्हें आखिरी पलों में सीएम पंक ने वहां से हटाया, जिसकी वजह से रीड सीधे टेबल पर गिर गए। अब ट्रिपल एच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रीड कुछ समय के लिए नहीं दिखेंगे, जिसका सीधा अर्थ है कि उन्हें चोट आई है लेकिन यह चोट शायद ज्यादा बड़ी नहीं है।

#2 डेमियन प्रीस्ट WWE Survivor Series WarGames 2024 में शायद अपने कंधे को नुकसान पहुंचा बैठे हैं

Ad

डेमियन प्रीस्ट और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। इसके दौरान ऐसा लगा जैसे प्रीस्ट अपने कंधे को नुकसान पहुंचा बैठे हैं। यही वजह है कि वह अपने मूव को सही से नहीं कर पा रहे थे। यह बात और है कि फिन बैलर ने मैच में दखल दिया और इसका फायदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने उठाकर मुकाबला जीत लिया। इससे यह बात नहीं टाली जा सकती कि डेमियन प्रीस्ट अपना कंधा शायद चोटिल कर बैठे हैं। बैकस्टेज हमले में भी फिन ने प्रीस्ट के कंधे को निशाना बनाया था।

#1 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू शायद अपने पैर को चोटिल कर बैठे हैं

जेकब फाटू ने मेंस WarGames मैच के दौरान अपना मूनसॉल्ट मूव हिट करने का प्रयास किया लेकिन वह शायद इस दौरान फिसल गए, जिसके चलते वह जब नीचे आए तो तुरंत ही अपने घुटने को पकड़ बैठे थे। ऐसे में यह कयास हैं कि शायद वह अपने एक पैर को नुकसान पहुंचा बैठे हैं। इस समय तो यह कहा जा रहा है कि वह अपनी चोट को सेल कर रहे हैं लेकिन यह देखना होगा कि क्या वेयरवुल्फ वाकई में चोटिल हुए हैं, या यह महज एक भूल है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications