खतरनाक WWE सुपरस्टार की इंजरी को लेकर सामने आया बहुत बड़ा अपडेट, रिपोर्ट में फैंस के लिए बुरी खबर, ट्राइबल चीफ को लगेगा तगड़ा झटका?

WWE, Jacob Fatu, Bloodline, Solo Sikoa,
जेकब फाटू WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Injury Big Update: जेकब फाटू (Jacob Fatu) को WWE SummerSlam में चोट लग गई थी। अब हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में उनकी इंजरी की गंभीरता को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

Ad

कोडी रोड्स ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में अपने प्रोमो में जेकब फाटू की इंजरी का जिक्र किया था। रोड्स ने कहा था कि जेकब चोटिल हैं और वो सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और टांगा लोआ के साथ मौजूद नहीं हैं। अब Rajah Wrestling News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फाटू पिछले हफ्ते टल्सा, ओक्लाहोमा में BOK सेंटर में हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बैकस्टेज भी मौजूद नहीं थे।

कई WWE सुपरस्टार्स का यही मानना है कि समोअन वेयरवुल्फ सचमुच चोटिल हो चुके हैं। हालांकि, Fightful Select और Wrestling Observer का इस बारे में कुछ और ही कहना है। इन दोनों न्यूज आउटलेट्स ने बताया कि SummerSlam में जेकब फाटू को चोटिल दिखाने का प्लान पहले ही बना लिया गया था। इस वजह से संभव है कि जेकब को इस इवेंट में कोडी रोड्स को दिए हाइ-फ्लाइंग मूव की वजह से शायद लेग इंजरी नहीं हुई हो।

हालांकि, फाटू SummerSlam के एक दिन बाद वॉकिंग बूट में नज़र आए थे। ट्रिपल एच ने भी पोस्ट-शो कॉन्फ्रेंस में जेकब फाटू की हालत खराब होने की बात कही थी। इसके अलावा कोरी ग्रेव्स भी कमेंट्री पर समोअन वेयरवुल्फ के चोटिल होने का जिक्र कर चुके हैं। अगर जेकब सचमुच चोटिल हैं तो यह 'ट्राइबल चीफ' सोलो सिकोआ के लिए तगड़ा झटका है। देखा जाए फाटू SmackDown में रोमन रेंस से निपटने में अहम भूमिका निभा सकते थे।

Ad

WWE में अभी तक रोमन रेंस और जेकब फाटू का आमना-सामना नहीं हुआ है

रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान वापसी की थी। उस वक्त तक जेकब फाटू चोट के कारण रिंगसाइड पर धराशाई हो गए थे। इस वजह से उनका रोमन के साथ आमना-सामना नहीं हो पाया था।

जैसा कि हमने बताया कि जेकब SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी मौजूद नहीं थे। ऐसा लग रहा है कि रोमन और जेकब का आमना-सामना होते हुए देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications