Jade Cargill beats Naomi: WWE WrestleMania 41 नाईट 1 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। फैंस को सात तगड़े मुकाबले देखने को मिले। सभी ने खूब दिल जीता। इवेंट में जेड कार्गिल (Jade Cargill) और नेओमी के बीच भी सिंगल्स मैच हुआ। दोनों ने मैच में तगड़ा एक्शन दिखाया। अंत में कार्गिल ने जीत हासिल कर अपना बदला लिया।
पिछले साल नवंबर में बैकस्टेज किसी ने जेड कार्गिल पर हमला कर दिया था। कार्गिल इसके बाद एक्शन से बाहर हो गई थीं। Elimination Chamber 2025 में कार्गिल ने वापसी कर नेओमी के ऊपर हमला किया। उन्हों बताया कि नेओमी ने ही उनके ऊपर हमला किया था। तब से दोनों की राइवलरी जबरदस्त रही। दोनों ने एक-दूसरे पर कई बार हमला भी किया। मेगा इवेंट में इनके बीच होने वाले मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित नजर आए।
जेड कार्गिल और नेओमी के बीच अच्छा मैच हुआ। नेओमी ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया और कार्गिल को कुछ तगड़े मूव लगाए। मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी जबरदस्त रही थीं। मुकाबले के अंतिम पलों में कार्गिल ने जबरदस्त काम किया। उन्होंने अपनी ताकत से नेओमी को खूब मजा चखाया। नेओमी को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जीत के बाद कार्गिल बहुत खुश हुईं। वैसे वो दोबारा अटैक के मूड में थीं लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक दिया।
WWE रिंग में जेड कार्गिल का अगला कदम क्या होगा?
जेड कार्गिल ने लगातार दो मेनिया में जीत हासिल की है। अब उन्हें बड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है। वो विमेंस चैंपियनशिप के लिए टिफनी स्ट्रैटन को टक्कर दे सकती हैं। उनकी राइवलरी बियांका ब्लेयर के साथ भी शुरू हो सकती है। अभी तक कार्गिल का सफर WWE में बढ़िया रहा है। ट्रिपल एच उन्हें पुश देने के संकेत दे चुके हैं। अगर कार्गिल वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जाती हैं तो ये कंपनी का अच्छा कदम होगा। उन्हें अब मौका देना चाहिए। वो बड़े मुकाबलों में अपने शानदार एक्शन से सभी का दिल जीत सकती हैं।