WWE: WWE Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच भी इस शो को दिलचस्प बना रहा होगा, जिसमें कुल 7 सुपरस्टार्स ब्रीफकेस जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रहे होंगे। अब यूट्यूब स्टार जेक पॉल (Jake Paul) ने लैडर मैच में अपने भाई, लोगन पॉल (Logan Paul) की जीत की संभावना पर चर्चा की।Sports Illustrated को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जेक पॉल ने कई विषयों पर चर्चा की। इस बीच उन्होंने लोगन पॉल की जीत की संभावना पर राय देते हुए कहा:"लोगन इस मैच को जीतने के लिए सबसे सही चॉइस हैं। वो आत्मविश्वास से भरे हैं, हील हैं और इस जीत के लिए सबसे सही विकल्प होंगे। वो एक अच्छे एंटरटेनर और शानदार एथलीट हैं। वो बैकफ्लिप समेत कई जबरदस्त मूव्स लगा सकते हैं और प्यूर्टो रीको में ट्रेनिंग करते हुए कई नए मूव्स भी सीख रहे हैं। वो बहुत क्रिएटिव हैं और ये खेल क्रिएटिविटी पर ही आधारित है। हमसे ऐसी दुनिया में नफरत की जाती है और इन किरदारों में एकदम फिट बैठते हैं।"Justin Barrasso@JustinBarrassoJake Paul on Logan Paul: "He’s an entertainer and a super athlete. He can do backflips, the splits, kip-ups, and he’s been creating his own moves out here training in Puerto Rico. He’s creative. That’s what the sport is built around: creativity."si.com/wrestling/2023…31Jake Paul on Logan Paul: "He’s an entertainer and a super athlete. He can do backflips, the splits, kip-ups, and he’s been creating his own moves out here training in Puerto Rico. He’s creative. That’s what the sport is built around: creativity."si.com/wrestling/2023…काफी लोग एलए नाइट की जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन लोगन पॉल के आने से Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने की रेस रोमांचक बन गई है। ये भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि पॉल सबको चौंकाते हुए ब्रीफकेस अपने नाम कर सकते हैं।क्या WWE में सब लोग Logan Paul के खिलाफ हैं?WWE India@WWEIndiaWho will become the 2023 Mr. #MITB? @ArcherOfInfamy #Butch @EscobarWWE @RealLAKnight @ShinsukeN @LoganPaul @KingRicochet : @SonySportsNetwk & @SonyLIV374Who will become the 2023 Mr. #MITB?💼 @ArcherOfInfamy 💼 #Butch 💼 @EscobarWWE 💼 @RealLAKnight 💼 @ShinsukeN 💼 @LoganPaul 💼 @KingRicochet 📺: @SonySportsNetwk & @SonyLIV https://t.co/B8iA0T4Tigअन्य सभी रेसलर्स ने क्वालिफिकेशन मैचों में जीत दर्ज कर MITB लैडर मैच में प्रवेश पाया था, लेकिन लोगन पॉल को सीधे तौर पर इस मुकाबले में जगह दे दी गई। इस वजह से अन्य रेसलर्स रिंग में उनके खिलाफ एकजुट हो सकते हैं।आपको याद दिला दें कि Raw में जब पॉल ने लैडर मैच में एंट्री लेने का ऐलान किया, तब बुच वो रेसलर रहे जिन्हें यूट्यूब स्टार ने नॉकआउट कर दिया था। इसलिए संभव है कि लैडर मैच में अन्य रेसलर्स पार्ट-टाइम परफॉर्मर पॉल को जीत से दूर रखने का हर संभव प्रयास कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।