Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने पिछले कुछ सालों के दौरान कई लोगों के साथ करीबी से काम किया है। जेम्स किम्बल (James Kimball) भी ट्रिपल एच के कई करीबियों में से एक थे जिन्हें "HR Violation" की वजह से पिछले हफ्ते रिलीज कर दिया गया। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में इस घटना को लेकर नई चीज़ सामने आई है।रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र के अनुसार जेम्स किम्बल को साल 2020 में WWE द्वारा बिजनेस ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया था। जेम्स किम्बल को दो बार प्रमोशन देते हुए उन्हें टैलेंट ऑपरेशंस & स्ट्रेटेजी का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया था और वो ट्रिपल एच के करीबी के रूप में काम कर रहे थे।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappFightful has learned that WWE SVP of Talent Operations & Strategy James Kimball is no longer with the company.We're told it was an HR violation and he was terminated immediately last week. twitter.com/i/web/status/1…153997Fightful has learned that WWE SVP of Talent Operations & Strategy James Kimball is no longer with the company.We're told it was an HR violation and he was terminated immediately last week. twitter.com/i/web/status/1…डेव मैल्टज़र ने जेम्स किम्बल के बारे में बात करते हुए कहा-"टैलेंट ऑपरेशंस & स्ट्रेटेजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेम्स किम्बल को पिछले हफ्ते निकाल दिया गया। Fightful ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी और उन्होंने कहा कि ह्यूमन रिसोर्स के उल्लंघन की वजह से ऐसा हुआ। हमे पता चला कि एक दुर्घटना हुई थी लेकिन इसके डिटेल्स नहीं दिए गए।"उन्होंने आगे कहा-"किम्बल WWE ट्रायआउट्स और कॉलेज एथलीट्स के लिए NIL प्रोग्राम का मुख्य चेहरा थे। वो कंपनी के लिए टॉप लेवल कॉलेज एथलीट्स चुनने में अहम भूमिका निभा रहे थे।"ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन की वजह से WWE प्रोग्रामिंग में हुआ बड़ा बदलावPat McAfee@PatMcAfeeShowWell… Me and Vince McMahon’s match at WrestleMania has officially been named “Worst (nonsanctioned) match of the year”7782283Well… Me and Vince McMahon’s match at WrestleMania has officially been named “Worst (nonsanctioned) match of the year”😂😂😂 https://t.co/La5DptSkmXविंस मैकमैहन ने पिछले साल विवादों में फंसने के बाद रिटायरमेंट लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, विंस मैकमैहन की WWE में एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में वापसी हो चुकी है। अब उन्होंने कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर होने की वजह से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में खुद को शामिल कर लिया है।बता दें, ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई पूर्व सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी करा चुके हैं। वहीं, विंस मैकमैहन की वापसी के बाद बैकस्टेज स्टाफ में कई बदलाव किए गए हैं। याद दिला दें, स्टैफनी मैकमैहन ने विंस मैकमैहन की वापसी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।