WWE SmackDown के बाद ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर ने पुराने दुश्मन के साथ मिलकर लड़ा मैच, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की चौंकाने वाली हार 

WWE SmackDown, Jey Uso, Damian Priest, Gunther, Ludwig Kaiser,
जे उसो WWE फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं? (Photo: WWE.com)

Jey Uso And Damian Priest Defeated Gunther And Ludwig Kaiser: WWE SmackDown के बाद पूर्व ब्लडलाइन मेंबर जे उसो (Jey Uso) पुराने दुश्मन के साथ मिलकर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। जे की टीम का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) की टीम से सामना हुआ। मेन इवेंट जे की टीम यह मैच जीतने में कामयाब रही और देखा जाए तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की हार काफी चौंकाने वाली है।

Ad

बता दें, ब्लू ब्रांड के ऑफ एयर होने के बाद हुए पहले डार्क मैच में सैमी ज़ेन ने सैंटोस इस्कोबार को हराया था। इसके बाद जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में गुंथर का सामना करने का मौका मिला। हालांकि, दखल के बाद इसे टैग टीम मैच बना दिया गया जहां मेन इवेंट जे ने अपने पूर्व दुश्मन डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर गुंथर और लुडविग काइजर की जोड़ी का सामना किया।

इस मुकाबले में डेमियन और जे उसो की टीम विजयी रही और मैच में लुडविग को पिन होना पड़ा। बता दें, इससे पहले काइजर को डार्क मैच में सैमी ज़ेन का सामना करने के लिए एडवर्टाइज किया गया था लेकिन यह मुकाबला नहीं हो पाया।

Ad

WWE SmackDown के दूसरे डार्क मैच के बाद देखने को मिला दिल छू लेने वाला पल

डेमियन प्रीस्ट ने डार्क मैच में जे उसो के साथ मिलकर जीत हासिल करने के बाद कैरेक्टर ब्रेक किया और उनसे दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। बता दें, डेमियन रिंग में मौजूद जे के साथ मिलकर 'यीट' जेस्चर करते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो प्रीस्ट के लिए WWE में पिछले कुछ हफ्ते मुश्किल रहे हैं इसलिए उन्हें डार्क मैच के बाद एंजॉय करते हुए देखना खास पल था।

डेमियन प्रीस्ट को WWE SummerSlam 2024 में फिन बैलर द्वारा दिए धोखे की वजह से गुंथर के हाथों अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। यही नहीं, डेमियन और रिया रिप्ली को जजमेंट डे से भी बाहर किया जा चुका है। अब इन दोनों को Bash in Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का सामना करना है। वहीं, जे उसो के इस प्रीमियम लाइव इवेंट में सैमी ज़ेन के साथ मिलकर फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने की अफवाहें हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications