WWE Raw में Roman Reigns के भाई ने पूर्व दुश्मन के साथ मचाया बवाल, चैंपियंस का दी बड़ी हार

Ujjaval
WWE Raw के मेन इवेंट में मचा बवाल (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE Raw के मेन इवेंट में मचा बवाल (Photo: SK Wrestling X Account)

Jey Uso & Damian Priest Defeats Judgement Day: WWE Raw का मेन इवेंट काफी धमाकेदार रहा। जे उसो (Jey Uso) ने अपने पूर्व दुश्मन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के साथ टीम बनाकर जजमेंट डे का सामना किया। इस बेहतरीन मुकाबले में उसो और प्रीस्ट ने बवाल मचाया और मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस पर बड़ी जीत दर्ज कर ली।

Ad

Raw के लिए जजमेंट डे और डेमियन प्रीस्ट के बीच टैग टीम मैच का ऐलान हो गया था। प्रीस्ट को एक पार्टनर की जरूरत थी लेकिन जजमेंट डे में रहते हुए उन्होंने Raw रोस्टर में ज्यादातर लोगों से दुश्मनी ले रखी थी। इसी वजह से उनका किसी से भी मदद मांगना संभव नहीं लग रहा था। हालांकि, रिया रिप्ली के कहने पर जे उसो ने प्रीस्ट के साथ टीम बनाने का फैसला किया।

Ad

मेन इवेंट में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ जे उसो और डेमियन प्रीस्ट नज़र आए। यह टैग टीम मैच किसी टाइटल के लिए नहीं था लेकिन उन्होंने प्रभावित किया। कई सारे अच्छे मूव्स का यहां पर उपयोग किया। अंतिम कुछ मोमेंट्स में लिव मॉर्गन ने दखल दिया और इसी वजह से रिया रिप्ली ने एंट्री की।

चोटिल होने के बाद रिप्ली ने लिव पर हमला करके उन्हें भागने पर मजबूर किया। रिंग में जे उसो और डेमियन प्रीस्ट ने गजब का तालमेल दिखाया। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने जेडी मैकडॉना पर रेजर्स ऐज मूव लगाया और फिर रोमन रेंस के भाई जे उसो को टैग दिया। उसो ने जेडी को स्प्लैश दिया और पिन करके टीम को जीत दिलाई

Ad

WWE Raw में जीत के बाद हुआ जबरदस्त सेलिब्रेशन

WWE Raw में जीत के बाद रिया रिप्ली काफी खुश नज़र आईं और बैसाखी का सहारा लेने के बावजूद उन्होंने 'यीट' करते हुए डेमियन प्रीस्ट और जे उसो की जीत को सेलिब्रेट किया। डेमियन ने रिंग कॉर्नर में खड़े जे उसो से हाथ मिलाया और साफ तौर पर लगा कि उन्होंने अपनी पुरानी अनबन को खत्म कर लिया। जे, डेमियन और रिया ने एक-दूसरे का हाथ ऊपर करके सेलिब्रेट किया। शो के बाद की एक क्लिप सामने आई है, जहां जे और रिया के कहने पर डेमियन प्रीस्ट ने भी 'यीट' किया। इसपर फैंस का रिएक्शन देखने लायक रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications