Roman Reigns के भाई की Raw में सेकेंड्स में जीत के कारण का खुलासा, WWE ने दिग्गजों के कारण मजबूरन लिया फैसला

WWE Raw, Jey Uso, John Cena, Cody Rhodes,
जे उसो के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Brother Win In Seconds Reason: WWE Raw में इस हफ्ते हुआ रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई का मैच लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें, रोमन के भाई जे उसो (Jey Uso) ने रेड ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी को केवल 30 सेकेंड में हराकर सभी को शॉक कर दिया था। अब इस मुकाबले के इतना छोटा होने के कारण का खुलासा हो चुका है। साथ ही, इससे जुड़े डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं कि शुरूआत में मेन इवेंट जे vs थ्योरी मैच की अवधि कितनी प्लान की गई थी। इस मुकाबले में जे ने ऑस्टिन को स्पीयर हिट करते हुए हरा दिया था।

Ad

बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड की शुरूआत जॉन सीना के सैगमेंट के जरिए हुई थी। इस सैगमेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी शामिल हुए थे। दिग्गजों का यह सैगमेंट काफी जबरदस्त था लेकिन जरूरत से लंबा खींच गया था। यही कारण है कि क्यों WWE को मजबूरन जे उसो vs ऑस्टिन थ्योरी मैच को छोटा करते हुए इसका केवल 30 सेकेंड में अंत कराने का फैसला लेना पड़ा। बता दें, कंपनी का पहले मेन इवेंट जे और ऑस्टिन के बीच 11 मिनट लंबा मैच कराने का प्लान था।

Ad

WWE Raw में जे उसो की ऑस्टिन थ्योरी के ऊपर जीत के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है

अधिकतर फैंस को ऑस्टिन थ्योरी का केवल 30 सेकेंड में जे उसो से हारना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। WWE ने इस मुकाबले का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है और फैंस ने वीडियो पर 69 हजार से ज्यादा डिसलाइक करके अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। फैंस का मानना है कि थ्योरी इससे बेहतर डिजर्व करते हैं। बता दें, मेन इवेंट जे Raw में ऑस्टिन-ग्रेसन वॉलर पर सही तरह डाइव लगा नहीं पाए थे।

इस चीज की भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। देखा जाए तो जे उसो फैन फेवरेट सुपरस्टार हैं लेकिन फैंस धीरे-धीरे उनके खिलाफ होने लगे हैं। WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले यह मेन इवेंट जे के बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। जे उसो ने Royal Rumble मुकाबला जीतकर टाइटल शॉट पाया था और कई फैंस को जे का रॉयल रंबल विनर बनना भी पसंद नहीं आया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications