WWE WrestleMania 41 में Roman Reigns के भाई ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास, रिंग जनरल का तोड़ा घमंड

Ujjaval
WWE स्टार जे उसो चैंपियनशिप जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: SK Wrestling X)
WWE स्टार जे उसो चैंपियनशिप जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: SK Wrestling X)

Jey Uso Wins World Heavyweight Championship: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के नाईट 1 की शुरुआत एकदम धमाकेदार अंदाज में देखने को मिली। जे उसो (Gunther) और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच अच्छा रहा और अंत में जे ने जीत दर्ज करते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया। वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने और रिंग जनरल का घमंड तोड़ने में सफल हुए।

Ad

Royal Rumble विजेता जे उसो ने शानदार एंट्रेंस के साथ शो की शुरुआत की। गुंथर आए और फिर वर्ल्ड टाइटल मैच शुरू हुआ। मुकाबले में जे उसो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए और गुंथर ने ज्यादातर समय अपना दबदबा दिखाया। उन्होंने अलग-अलग तरह के मूव्स लगाए। गुंथर ने पावरबॉम्ब और स्प्लैश जैसे मूव्स का ज्यादा उपयोग किया। हालांकि, जे ने हार नहीं मानी।

रोमन रेंस के भाई जे उसो ने कई मौकों पर किकआउट करके चौंका दिया। जे ने अंतिम कुछ मोमेंट में रिंग जनरल पर स्पीयर लगाया और फिर उन्हें टॉप रोप से स्प्लैश दिए। मेन इवेंट जे ने इसके बाद गुंथर पर उनका ही सबमिशन मूव स्लीपर होल्ड लगाया। इसपर गुंथर ने टैपआउट कर दिया और इसी के चलते जे की जीत हो गई। वो अपने करियर में पहली बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचने में सफल हो गए। जे को जीतते देखकर फैंस खुशी से झूम उठे।

Ad

WWE WrestleMania 41 में जे उसो ने भाई के साथ सेलिब्रेट किया खास मोमेंट

जे उसो ने जबरदस्त जीत के बाद रिंगसाइड पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ सेलिब्रेट किया। इसी बीच रिंग में उनके भाई जिमी उसो आ गए। जिमी कुछ हफ्तों से एक्शन से दूर है। गुंथर द्वारा जानलेवा हमले के बाद वो दिखाई नहीं दिए थे और सीधा WWE WrestleMania 41 की नाईट 1 में उन्होंने वापसी की। जिमी को रिंग में देखकर उनके जुड़वां भाई बेहद खुश हो गए। दोनों ने रिंग में एंट्री की और एक-दूसरे को गले लगाया। यह जिमी और जे के लिए एक भावुक मोमेंट था। जिमी ने इसी बीच जे को अपने साथ से वर्ल्ड टाइटल दिया और फिर फैंस के साथ सेलिब्रेट किया। दोनों भाई इसके बाद फैंस के बीच से बैकस्टेज चले गए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications