WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद 8 सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल, बाप ने बेटे को किया पिन, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की टीम की हुई करारी हार

WWE SmackDown, Judgment Day, Jey Uso, Damian Priest,
जजमेंट डे WWE के सबसे सफल फैक्शंस में से एक है (Photo: WWE.com)

Jey Uso Team Defeated Damian Priest's Judgment Day: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के ऑफ-एयर होने के बाद 8 सुपरस्टार्स ने जमकर बवाल मचाया। बता दें, ब्लू ब्रांड का शो खत्म होने के बाद जजमेंट डे का 8 मैन टैग टीम मैच में जे उसो (Jey Uso) की टीम से सामना हुआ। इस मुकाबले में बाप ने बेटे को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) की टीम की करारी हार हुई।

Ad

SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद हुए पहले डार्क मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का चैड गेबल से सामना हुआ था। वहीं, दूसरे डार्क मैच में जे उसो ने रे मिस्टीरियो, आर-ट्रुथ और द मिज़ के साथ टीम बनाकर जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना) का सामना किया था। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का आयोजन मिज़ के होमटाउन क्लीवलैंड में हुआ था।

इस 8 मैन टैग टीम मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। वहीं, अंत में रे मिस्टीरियो ने जजमेंट डे के सभी मेंबर्स को एक साथ 619 मूव दे दिया था। इसके बाद रे ने अपने बेटे को स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।

Ad

WWE SmackDown में इस हफ्ते क्या-क्या देखने को मिला?

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में दो टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की गई। बता दें, अनहोली यूनियन ब्लू ब्रांड में ब्लेयर डेवनपोर्ट के दखल का फायदा उठाकर बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने से बच गईं। वहीं, ब्लडलाइन मेंबर्स जेकब फाटू और टामा टोंगा मेन इवेंट में DIY को हराकर नए WWE टैग टीम चैंपियंस बन गए।

इसके साथ ही SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जोड़ दी गई। वहीं, एलए नाइट SmackDown में यूएस चैंपियन लोगन पॉल के होमकमिंग सेलिब्रेशन सैगमेंट को बर्बाद करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा नाइट सैगमेंट के अंत में लोगन की प्राइम ट्रक में बैठकर वहां से चले गए। यही नहीं, नाया जैक्स शो में टिफनी स्ट्रैटन को नई विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस देते हुए दिखाई दीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications