"WWE WrestleMania को मेन इवेंट नहीं करेंगे"- Royal Rumble विजेता को लेकर हुई हैरान करने वाली भविष्यवाणी

WWE दिग्गज ने जे उसो को लेकर कही बड़ी बात (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज ने जे उसो को लेकर कही बड़ी बात (Photos: WWE.com)

Jey Uso Main Event WrestleMania: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) ने 2025 का Royal Rumble मैच जीता था। अब उनको लेकर एक दिग्गज ने अपनी राय दी और साथ ही सुझाव दिया है। उन्होंने बताया है कि जे मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। यह बात उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को ध्यान में रखते हुए कही है। जे ने Royal Rumble 2025 में जॉन सीना को बाहर करके मुकाबला जीता था। अब उन्हें यह फैसला लेना है कि वह कौन से चैंपियन को चैलेंज करना चाहते हैं।

Ad

जॉनाथन कोचमैन ने WWE में काफी समय काम किया है। उन्होंने The Coach and Bro Show में माना कि जे उसो WrestleMania 41 मेन इवेंट नहीं करेंगे। हालांकि इसी बातचीत में उन्होंने कहा कि असल में तो Royal Rumble जीतने वाले रेसलर को WrestleMania मेन इवेंट करना चाहिए। इसके बावजूद उन्हें लगा कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन 19 और 20 अप्रैल को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में से किसी एक नाईट की शुरुआत कर सकते हैं। जॉनाथन ने कहा

"मुझे लगता है कि वह मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे, हालांकि Royal Rumble जीतने वाले को ऐसा करना होता है। मैंने हमेशा ही कहा है कि जब आप एक शो की शुरूआत करते हैं और हर कोई यीट कर रहा होता है तो वह देखने में अच्छा लगता है।"

आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Raw में जे उसो और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के बीच सैगमेंट हुआ था

जे उसो ने इस हफ्ते WWE Raw की शुरुआत की थी। उन्होंने फैंस का शुक्रिया कहा और अपने परिवार के इतिहास को भी सबके बीच रखा था। उसी समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर आ गए थे और उन्होंने जे का मजाक बनाया था। ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने उसो को कहा था कि उनको हराकर गुंथर की लिगेसी को कोई फायदा नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने जे को अपने विकल्प चुनने को कहा था। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने कहा था कि वह SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से भी मिलेंगे। इसके साथ उनका कहना था कि वह WrestleMania 41 से चैंपियन बनकर निकलेंगे। अब देखना होगा कि वह क्या फैसला करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications