'आज का रेसलिंग फैन समझदार नहीं है' - WWE दिग्गज का Brock Lesnar के वापसी सैगमेंट पर फूटा गुस्सा, जमकर की आलोचना

brock lesnar raw return
ब्रॉक लैसनर ने Raw में की थी वापसी

Brock Lesnar: WWE Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी कर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अटैक करते करते हुए एफ-5 और जर्मन सुपलेक्स लगाया था। उस अटैक के बावजूद द अलमाइटी ने सैथ रॉलिंस से WWE यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ा, वहीं लैसनर द्वारा अटैक का फायदा उठाकर द विजनरी नए यूएस चैंपियन बनने में सफल रहे।

Ad

अब Jim Cornette's Drive Thru में जिम कॉर्नेट ने लैसनर के रिटर्न पर फैंस के रिएक्शन पर नाराजगी जताते हुए कहा:

"आज का रेसलिंग फैन चीज़ों को समझ नहीं पा रहा है। जब कोई हील के रूप में वापस आता है तो फैंस उसे भी चीयर कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने क्राउड और बॉबी लैश्ले से गुड इवनिंग कहा और उसके बाद उन्हें एफ-5 और जर्मन सुपलेक्स लगाया और फैंस को ये मोमेंट बहुत पसंद आया। लैसनर ने हील टर्न लिया और एक बेबीफेस पर बिना वजह अटैक कर दिया और लोग 'वन मोर टाइम' कहकर प्रो रेसलिंग का मज़ाक बना रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा:

"जब ब्रॉक ने लैश्ले को जर्मन सुपलेक्स, उसके बाद एफ-5 और किमूरा लॉक लगाने के बाद उनके पास खड़े होकर हंसते हुए नजर आए। इसके बावजूद फैंस उनके गलत काम को इंजॉय कर रहे हैं। ये उन्होंने एक बेबीफेस को नुकसान पहुंचा कर अच्छा नहीं किया।"

youtube-cover
Ad

जिम कॉर्नेट ने WWE Raw में ब्रॉक लैसनर के वापसी सैगमेंट में गलती निकाली

जिम कॉर्नेट ने ब्रॉक लैसनर के वापसी सैगमेंट की जमकर आलोचना करते हुए बताया कि बॉबी लैश्ले इस सैगमेंट में बहुत असहाय नजर आए। उन्होंने कहा:

"वो ब्रॉक लैसनर की वापसी से चौंक उठे थे क्योंकि शायद उन्हें इसका अंदाजा नहीं था। हमें पता चला कि बॉबी लैश्ले का कोई दोस्त नहीं है और कोई उनकी परवाह नहीं करता और ना ही कोई उनकी मदद के लिए आगे आया। उसके बाद ब्रेक हुआ जब जब वापस आए तो रेफरी उन्हें चेक करने बाहर आए। उन रेफरी को उस समय आना चाहिए था जब लैसनर, लैश्ले पर अटैक कर रहे थे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications