Brock Lesnar: पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के फाइनल चैप्टर के बारे में बात की। बता दें, कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद हुए रॉ (Raw) में फिउड की शुरूआत हुई थी। इसके बाद कोडी रोड्स ने बैकलैश (Backlash) 2023 में ब्रॉक लैसनर को हराया था।वहीं, ब्रॉक लैसनर ने Night of Champions में कोडी रोड्स को हराकर उनसे अपना बदला लिया था। अब कोडी ने ब्रॉक को तीसरे मैच के लिए चैलेंज कर दिया है लेकिन बीस्ट ने अभी तक उनके चैलेंज का जवाब नहीं दिया है। जिम कॉर्नेट ने हाल ही में Drive Thru पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में कहा कि WWE कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी को SummerSlam में खत्म करना चाहती है।जिम कॉर्नेट ने कहा-"मुझे लगता है कि वो इसे लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे नहीं पता है कि SummerSlam किस तारीख को है। लेकिन हमें कुछ महीनों की जरूरत है। इसलिए उन्होंने कहा कि ब्रॉक इस वक्त ब्रेक पर हैं, इसलिए हम उन्हें कुछ समय तक देख नहीं पाएंगे । हमें पता चल चुका है कि ब्रॉक की तुरंत वापसी नहीं होगी। वो (कोडी रोड्स) हाथ ठीक होने तक उनका सामना नहीं कर सकते हैं। इसलिए कोडी की चोट ठीक होने तक हमें ब्रॉक दिखाई नहीं देंगे।"कोडी रोड्स इस हफ्ते WWE Raw में द मिज़ का सामना करेंगेAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltCareful Cody Rhodes and The Miz, don’t mess with the Damian in her!⚖️ #WWERaw84Careful Cody Rhodes and The Miz, don’t mess with the Damian in her!👹😈⚖️ #WWERaw https://t.co/zDfmeuhmDMWWE Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान कोडी रोड्स MIZ TV पर द मिज़ के स्पेशल गेस्ट थे। इस दौरान द मिज़ ने कोडी रोड्स पर काफी तंज कसा था। यही नहीं, उनकी बेइज्जती करने के लिए मिज़ ने रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी बुला लिया था।इससे तंग आकर कोडी रोड्स ने द मिज़ पर अपने हाथ में लगे कास्ट से हमला कर दिया था। इस वजह से कोडी रोड्स और द मिज़ के बीच इस हफ्ते Raw के लिए मैच बुक कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि द मिज़ इस मैच में कोडी रोड्स के चोटिल हाथ का फायदा उठाकर उन्हें हरा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।