WWE Crown Jewel में होने जा रहे बड़े मैच को लेकर दिग्गज ने किया चौंकाने वाला दावा, कही बड़ी बात

WWE Crown Jewel का आयोजन 5 नंवबर को होना है
WWE Crown Jewel का आयोजन 5 नंवबर को होना है

WWE Crown Jewel: WWE के अगले इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में द ओसी vs जजमेंट डे का बड़ा मैच होने जा रहा है और इस मैच को लेकर दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने चौंकाने वाला दावा किया है। इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच में द ओसी के एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का सामना जजमेंट डे के फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो से होने जा रहा है।

Ad

Jim Cornette Experience के 455वें एपिसोड पर बात करते हुए दिग्गज ने कहा-

"हम जजमेंट डे को पसंद करना चाहते हैं। उनके पास अलग वर्जन का बुच मौजूद है, जो कि फिन बैलर हैं, लेकिन जजमेंट डे के बाकी मेंबर्स काफी शानदार हैं। डॉमिनिक काफी बेहतरीन नज़र आ रहे हैं। अब उनमें काफी बदलाव आ चुका है, रिया रिप्ली ने उन्हें बदल कर रख दिया है और अब वो थोड़े खतरनाक नज़र आते हैं। अब वो उस बच्चे की तरह नहीं लगते जो कि आइसक्रीम ट्रक का पीछा करता है।"

जिम कॉर्नेट ने आगे कहा-

"मुझे फिन बैलर के बिना जजमेंट डे में दिलचस्पी है। मुझे नहीं पता कि मैं Crown Jewel में होने जा रहे द ओसी vs जजमेंट डे मैच को लेकर उत्साहित हूं या नहीं। मुझे विश्वास है कि यह काफी शानदार मैच होगा लेकिन इससे बिजनेस को फायदा नहीं होगा।"

रिया रिप्ली ने WWE Raw में ल्यूक गैलोज को स्लैम दे दिया था

Ad

Raw के आखिरी एपिसोड में फिन बैलर ने कार्ल एंडरसन का सामना किया था। इस मैच के दौरान रिया रिप्ली ने ल्यूक गैलोज को रिंगसाइड पर स्लैम देते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद रिया ने रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर कार्ल एंडरसन को लो ब्लो दे दिया था।

इस वजह से फिन बैलर को कार्ल एंडरसन को हराने में आसानी हो गई थी। जिस दिन कार्ल एंडरसन को Crown Jewel में मैच लड़ना है, उसी दिन उन्हें NJPW Battle Autumn में Never Open Weight चैंपियनशिप डिफेंड करनी थी। इस चीज़ को लेकर कार्ल एंडरसन को NJPW की तरफ से वार्निंग मिल चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि कार्ल अपना टाइटल छोड़ते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications