Jimmy Uso Breaks Silence After Bad Blood Return:WWE Bad Blood में जिमी उसो (Jimmy Uso) की आखिरकार वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद उनका रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ रीयूनियन देखने को मिला था। अब जिमी ने सोशल मीडिया के जरिए वापसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यही नहीं, टॉप स्टार के भाई जे उसो ने भी उनके रिटर्न को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, Bad Blood के मेन इवेंट में रोमन ने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना किया था।इस मुकाबले में सोलो-जेकब ने बेबीफेस स्टार्स को कड़ी टक्कर दी। ये दोनों मैच जीतने के भी काफी करीब आ गए। इसके बाद जिमी उसो ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए टामा टोंगा और टांगा लोआ पर खतरनाक हमला कर दिया। इससे सिकोआ का ध्यान भटक गया।इसका फायदा उठाकर रेंस ने ट्राइबल चीफ को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं, मुकाबले के बाद रोमन रेंस और जिमी उसो ने गले मिलते हुए रीयूनियन किया। अब जिमी ने इंस्टाग्राम पर रोमन से गले लगने की तस्वीर पोस्ट करते हुए WWE में वापसी करने को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"मैं एक बार फिर घर आ चुका हूं। भगवान महान हैं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE में जिमी उसो की वापसी को लेकर उनके भाई जे उसो ने प्रतिक्रिया दीजिमी उसो की WWE में वापसी को लेकर उनके भाई जे उसो से प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। मेन इवेंट जे ने इमोजी शेयर करते हुए जिमी की वापसी को लेकर हैरानी जताई है। ये दोनों कई महीने पहले तक कट्टर दुश्मन हुआ करते थे। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania XL में मैच भी देखने को मिला था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जिमी और जे उसो आने वाले समय में दुश्मनी भुलाकर एक बार फिर साथ आ सकते हैं। पॉल हेमन ने भी जिमी उसो की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए Bad Blood से उनकी कुछ फुटेज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। अब यह देखना रोचक होगा कि हेमन कब WWE में वापसी करके रोमन और जिमी को जॉइन करते हैं।