John Cena Breaks Silence After Become Champion: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को हरा दिया। इसी के साथ वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। वो रिक फ्लेयर (Ric Flair) से आगे निकल चुके हैं और अब 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। सीना ने अपनी इस जीत के बाद चुप्पी तोड़ी है और खुद को लेकर बहुत बड़ी बात बोली है।
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने हील टर्न लिया था। बाद में उन्होंने एक Raw के एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए कहा था कि वो कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनेंगे। इसी बीच दिग्गज ने दावा किया था कि वो इस चैंपियनशिप के साथ ही रिटायर हो जाएंगे और उन्हें आखिरी असली चैंपियन माना जाएगा।
WrestleMania में आखिर जॉन सीना ने जो कहा था, उसे सच कर दिया। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीत लिया। शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने मीडिया और जर्नलिस्ट के प्रति सम्मान दिखाया है। इसी बीच जॉन ने खुद को "the last real champion" बोला, जो एकदम चौंकाने वाली चीज है। उन्होंने कहा,
"आखिरी असली चैंपियन होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं मीडिया और जर्नलिस्ट के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखूं, जो इस कंपनी से जुड़ी चीजों को कवर करते हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यहां आने का चांस मिला। आज मैं सभी सवाल का जवाब दूंगा। आपके क्या सवाल हैं?"
आप नीचे WrestleMania 41 के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने की चीटिंग
जॉन सीना और कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच जबरदस्त रहा। शो के दौरान सीना ने कई बार अपने फिनिशर लगाए लेकिन रोड्स हार मानने को तैयार नहीं थे। ट्रैविस स्कॉट ने दखल दिया और अमेरिकन नाईटमेयर ने उनसे भी निपट लिया। इसी वजह से जॉन के लिए मुश्किलें बढ़ गई थी। रेफरी के धराशाई होने का फायदा जॉन ने उठाया। उन्होंने रोड्स पर लो ब्लो लगाया और चैंपियनशिप बेल्ट से अटैक किया। इसी के साथ वो पिन करके चैंपियन बन गए। जॉन अमूमन चीटिंग नहीं करते हैं लेकिन अभी वो हील हैं। उनके कैरेक्टर पर यह सूट करता है।