Roman Reigns-John Cena में से कौन होगा WWE Royal Rumble 2025 मैच का विजेता? नतीजा हुआ लीक! 

WWE, Royal Rumble 2025, John Cena, Roman Reigns,
क्या WWE दिग्गज जॉन सीना फेरेंगे रोमन रेंस की उम्मीदों पर पानी? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns-John Cena Royal Rumble Winner Contender: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया गया था।इसके बाद से ही उनके Royal Rumble विजेता बनने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि, रोमन के यह मुकाबला जीतने को लेकर अब बुरी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट में मैच का संभावित नतीजा लीक कर दिया गया है। बता दें, रेंस 5 सालों बाद रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में एंट्री करने वाले हैं। उन्होंने पिछली बार 2020 मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट किया था।

Ad

एकमात्र ट्राइबल चीफ इस मुकाबले में रनर अप रहे थे और ड्रू मैकइंटायर उन्हें एलिमिनेट करके Royal Rumble विजेता बने थे। WWE में अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत कर चुके जॉन सीना भी इस साल मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। अब Sky Bet के द्वारा 2025 Royal Rumble विजेता को लेकर बहुत बड़ा दावा किया गया है। Sky Bet के अनुसार रोमन रेंस इस साल WWE मेंस Royal Rumble मैच जीतने के सेकेंड फेवरेट हैं। वहीं, सीना अभी भी यह मुकाबला जीतने के फेवरेट बने हुए हैं। देखा जाए तो रोमन के फैंस को यह खबर सुनकर शायद ही खुशी होगी।

Ad

WWE Royal Rumble मैच में रोमन रेंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है

रोमन रेंस 2015 Royal Rumble मैच के विजेता रहे थे। वहीं, रोमन 2014 में इस मुकाबले के रनर अप रहे थे। बता दें, रेंस 2016 में Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने वाले आखिरी तीसरे सुपरस्टार थे। इसके अलावा एकमात्र ट्राइबल चीफ अपने आखिरी तीन Royal Rumble मैच (2017, 2018, 2020) में रनर अप रहे थे। यह चीज दर्शाती है कि रोमन रेंस का इस मुकाबले में रिकॉर्ड कितना शानदार है।

हालांकि, रोमन को इतने करीब आकर Royal Rumble मैच हार जाने पर दुख होता होगा। इस साल एक बार फिर रेंस के इस मुकाबले का रनर अप होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि OTC यह मुकाबला जीतकर सभी को गलत साबित कर पाते हैं या नहीं। बता दें, पॉल हेमन ने खुलासा कर दिया है कि रोमन रेंस इस साल Royal Rumble मैच जीतने के बाद कोडी रोड्स को WrestleMania 41 में मैच की चुनौती देने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications