Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Roman Reigns हरा चुके हैं

Ujjaval
रोमन रेंस कुछ Elimination Chamber प्रतियोगियों को हरा चुके हैं (Site:WWE.com)
रोमन रेंस कुछ Elimination Chamber प्रतियोगियों को हरा चुके हैं (Site:WWE.com)

Big Stars Roman Reigns Defeated: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस शो में मेंस Elimination Chamber मुकाबला होगा, जिसके विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कोडी रोड्स से लड़ने और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का चांस मिलेगा। रोमन रेंस इस मैच का हिस्सा नहीं हैं और एक्शन से बाहर हैं, जिसे लेकर कई फैंस इससे निराश हैं। हालांकि, इस मैच का हिस्सा बनने वाले ज्यादातर स्टार्स को रेंस हरा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रोमन रेंस हरा चुके हैं।

Ad

5- WWE दिग्गज रोमन रेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले लोगन पॉल को हरा चुके हैं

youtube-cover
Ad

लोगन पॉल ने कुछ हफ्ते पहले Raw में रे मिस्टीरियो को हराकर मेंस Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई किया था। लोगन ने कई बड़े स्टार्स से सामना किया हुआ है और इसमें रोमन रेंस भी हैं। दोनों के बीच Crown Jewel 2022 में मैच हुआ था। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में लोगन ने रेंस को कड़ी टक्कर दी थी। अंत में रोमन का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

4- WWE दिग्गज सीएम पंक को हरा चुके हैं रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

सीएम पंक ने 2023 में वापसी की थी और इसके बाद से रोमन रेंस के खिलाफ उनकी भिड़ंत नहीं हुई है। पिछले रन के दौरान पंक ने एक बार रोमन रेंस का सामना किया था। दोनों के बीच 6 जनवरी 2014 को यह मुकाबला हुआ था और रेंस पिनफॉल से जीत दर्ज करने में सफल हुए थे। खैर, सीएम पंक Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं और वो इसे जीतकर कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania 41 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। पंक को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

3- WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर ने कभी रोमन रेंस को सिंगल्स मैच में नहीं हराया है

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस दोनों ही कट्टर दुश्मन रहे हैं। मैकइंटायर का मौजूदा समय में लक्ष्य WrestleMania में चैंपियनशिप मैच पाना है। इसी वजह से वो Elimination Chamber मैच जीतने पर फोकस करेंगे। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania 35, Stomping Grounds 2019, Survivor Series 2020 और Clash at the Castle 2022 में सिंगल्स मैच हुआ है। सभी में रेंस का ही पलड़ा भारी रहा है। मैकइंटायर और रेंस के बीच भविष्य में मैच हो सकता है लेकिन अभी स्कॉटिश वॉरियर का Elimination Chamber जीतने की कोशिश करेंगे।

2- WWE में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को कई बार हराया है

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने रोमन रेंस को हमेशा ही परेशान किया है। रोमन के अब तक के सबसे बड़े दुश्मन सैथ हैं। विजनरी के कारण ही रोमन अभी एक्शन से बाहर हैं। रॉलिंस अब Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने वाले हैं और उनसे बहुत उम्मीद है। रोमन रेंस ने सैथ को बड़े स्टेज पर कभी नहीं हराया लेकिन साप्ताहिक एपिसोड में काफी बार ट्राइबल चीफ को सैथ पर बड़ी जीत मिली है।

1- WWE दिग्गज जॉन सीना को हरा चुके हैं रोमन रेंस

youtube-cover

जॉन सीना अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं और उन्हें Elimination Chamber मैच जीतने का फेवरेट माना जा रहा है। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों कट्टर दुश्मन रहे हैं। उनके बीच पहला सिंगल्स मैच No Mercy 2017 में हुआ था, जिसे रेंस ने जीता था। इसके बाद सीना और रोमन के बीच SummerSlam 2021 में मैच हुआ था। इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में भी रोमन ही विजेता रहे थे। फैंस रोमन और सीना के बीच 2025 में भी एक मैच देखना पसंद करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications