4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania बिल्डअप के दौरान चैंपियनशिप हार गए

WWE WrestleMania के बिल्डअप में कई रेसलर्स टाइटल हार गए हैं (Photos: WWE.com)
WrestleMania के बिल्डअप में कई रेसलर्स टाइटल हार गए (Photos: WWE.com)

Stars Lost Title Road To WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) 19 और 20 अप्रैल 2025 को होने वाला है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther), अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई और WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन सभी के टाइटल इस प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड होने वाले हैं। वहीं कई ऐसे रेसलर्स भी हैं, जिन्होंने अपना टाइटल इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्डअप के दौरान और पिछले कई सालों में खोया है। इसके आधार पर आइए जानते हैं कि कौन वह चार बड़े सुपरस्टार्स हैं जो WWE WrestleMania बिल्डअप के दौरान चैंपियनशिप हार गए।

Ad

#4 WWE Elimination Chamber 2010 में क्रिस जैरिको के हाथों चैंपियनशिप हार गए थे द अंडरटेकर

youtube-cover
Ad

WrestleMania 25 में शॉन माइकल्स अपना मैच द अंडरटेकर के खिलाफ हार गए थे। जब उन्होंने अगले साल इस मुकाबले को करने का इरादा जाहिर किया, तो टेकर ने यह कहते हुए उसको नकार दिया कि उन्हें कुछ भी साबित नहीं करना है। यह बात शॉन को पसंद नहीं आई। उन्होंने Elimination Chamber 2010 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए चैंबर मैच में द अंडरटेकर को स्वीट चिन म्यूजिक मूव के जरिए नुकसान पहुंचा दिया। इसका फायदा क्रिस जैरिको ने उठाया और वह नए चैंपियन बन गए थे।

#3 WWE Elimination Chamber 2010 में जॉन सीना vs बतिस्ता मैच एकदम से हुआ था, जिसमें सीनेशन लीडर हार गए थे

youtube-cover
Ad

2010 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच में जॉन सीना ने ट्रिपल एच, शेमस, कोफी किंग्सटन, टेड डीबियासी जूनियर और रैंडी ऑर्टन को हराया था और वह नए चैंपियन बन गए थे। उसी समय विंस मैकमैहन आए, और उन्होंने यह कहा कि जॉन को अपना टाइटल उसी समय बतिस्ता के खिलाफ डिफेंड करना होगा। अगर वह जीत गए तो ही वह WrestleMania 26 का हिस्सा बन पाएंगे। बतिस्ता ने स्पीयर-बतिस्ता बॉम्ब देकर मैच और टाइटल जीत लिया था।

#2 WWE WrestleMania 41 के बिल्डअप में इयो स्काई ने रिया रिप्ली को हराया है

Ad

WWE WrestleMania 41 के बिल्डअप में इयो स्काई और रिया रिप्ली का मुकाबला हालिया Raw एपिसोड में हुआ था। इस मुकाबले को रिया हार गई थीं और इयो नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गई थीं। इयो को यह मैच इसलिए मिला था, क्योंकि Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में रिया की गलती के चलते ही स्काई अपना मौका खो बैठी थीं। यह बात और है कि इस हफ्ते Raw में मैच के दौरान बियांका ब्लेयर का दखल देखने को मिला था, लेकिन फिर भी रेफरी ने मैच जारी रखा था। अब इयो अपनी चैंपियनशिप को WrestleMania 41 में बियांका के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

#1 एलए नाइट WWE WrestleMania 41 बिल्डअप में चैंपियन बन गए

शिंस्के नाकामुरा ने Survivor Series WarGames 2024 में एलए नाइट से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। वह हालिया SmackDown के एपिसोड में उसको नाइट के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच के दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और आखिरकार WrestleMania 41 के बिल्डअप में द मेगास्टार ने नाकामुरा पर विजय प्राप्त कर ली। यह दूसरा मौका है जब नाइट ने मेन रोस्टर में कोई टाइटल जीता है। वह पहली बार इसी टाइटल को लोगन पॉल से SummerSlam 2024 में जीत पाए थे। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications