3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE WrestleMania में कई सालों से सिंगल्स मैचों में लगातार हार मिल रही है 

WWE, WrestleMania, John Cena, Aj Styles, Asuka,
क्या जॉन सीना इस साल WrestleMania में जीत पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Stars WrestleMania Losing Streak: WWE का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania माना जाता है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स ना केवल इस इवेंट में परफॉर्म करना चाहते हैं बल्कि मुकाबला जीतकर सुर्खियां भी बटोरना चाहते हैं। हालांकि, सभी WWE सुपरस्टार्स इतने भाग्यशाली नहीं होते हैं। कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर नियमित रूप से परफॉर्म करने का मौका तो मिला लेकिन उन्हें लगातार करारी हार झेलनी पड़ी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE WrestleMania में कई सालों से सिंगल्स मैचों में लगातार हार मिल रही है।

Ad

3- एजे स्टाइल्स को WWE WrestleMania में सिंगल्स मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है

Ad

एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं लेकिन उनका WrestleMania में हालिया रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। बता दें, एजे को पिछले साल ग्रैंडेस्ट शो में एलए नाइट के खिलाफ हार मिली थी। इससे पहले WrestleMania 38 में स्टाइल्स को ऐज ने जबकि रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर ने हराया था। फिनॉमिनल वन को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर सिंगल्स मैचों में आखिरी जीत साल 2019 में मिली थी और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराया था। वहीं, ऐसा लग रहा है कि एजे स्टाइल्स इस साल सबसे बड़े शो पर लोगन पॉल का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- ओस्का का WWE WrestleMania में बेहद खराब रिकॉर्ड है

Ad

ओस्का को विमेंस डिवीजन के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है लेकिन उनका WrestleMania रिकॉर्ड काफी खराब है। बता दें, जापानी सुपरस्टार WrestleMania 34 में अनडिफिटेड रेसलर के रूप में शार्लेट फ्लेयर का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में सामना करने उतरी थीं। हालांकि, शार्लेट ने ओस्का को हराकर उनकी स्ट्रीक का अंत कर दिया था। इसके बाद ओस्का ने आने वाले WrestleMania इवेंट्स में सिंगल्स और मल्टी-मैन मैच मिलाकर कुल 4 मुकाबले लड़े और उन्हें हर बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब देखना रोचक होगा कि जापानी रेसलर कब WrestleMania में पहली जीत हासिल कर पाएंगी।

1- जॉन सीना WWE WrestleMania में सालों से जीत हासिल नहीं कर पाए हैं

जॉन सीना का WWE में पिछले कुछ सालों में सिंगल्स रेसलर के रूप में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। यही कारण है कि हैरानी की बात नहीं है कि सीना को WrestleMania में सालों से लगातार हार मिल रही है। जॉन को WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इससे पहले सीनेशर लीडर को WrestleMania 36 नाईट 1 में द फीन्ड जबकि रेसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर के खिलाफ हार मिली थी। अब जॉन सीना को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ना है और देखना रोचक होगा कि वो इस साल ग्रैंडेस्ट शो में लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications