John Cena: WWE में हाल ही में मैकमैहन एरा का अंत हो गया। अब जॉन सीना ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर पोस्ट की है। बता दें, WWE और UFC की डील पूरी हो चुकी है और अब WWE & UFC ने मिलकर TKO Group तैयार कर लिया है। इस डील के बाद डैना व्हाइट (Dana White) को UFC के प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया गया है।इस डील के हिसाब से Endeavor के पास TKO के 51 प्रतिशत पर मालिकाना अधिकार है जबकि WWE के शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। अब जॉन सीना ने यह डील होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में एक बिल्डिंग पर एक बैनर लगा हुआ है जिसमें UFC, TKO और WWE का लोगो मौजूद है। View this post on Instagram Instagram Postइसके साथ ही इस तस्वीर में WWE और UFC की टॉप चैंपियनशिप भी दिखाई दे सकती है। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना WWE के नए युग की शुरूआत होने की वजह से काफी उत्साहित हैं। चूंकि, अब WWE की बागडोर Endeavor कंपनी के हाथों में चली गई है। यह देखना रोचक होगा कि अब WWE में किस तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।WWE दिग्गज जॉन सीना की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वापसी होगी View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना 8 सितंबर को भारत में हुए Superstar Spectacle इवेंट का हिस्सा थे। यही कारण है सीना पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में नज़र नहीं आए थे। अब जॉन सीना इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अपनी वापसी करने वाले हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन SmackDown के इस एपिसोड में ग्रेसन वॉलर के टॉक शो का हिस्सा बनने वाले हैं।बता दें, जॉन सीना और ग्रेसन वॉलर के बीच Money in the Bank 2023 में भी सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान ग्रेसन वॉलर ने जॉन सीना की बेइज्जती करने की कोशिश की थी। इसके बाद जॉन सीना ने ग्रेसन वॉलर को एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देकर सबक सिखाया था। इस वजह से उत्सुकता बढ़ चुकी है कि इस हफ्ते SmackDown में ग्रेसन वॉलर और जॉन सीना के सैगमेंट में क्या देखने को मिलने वाला है।